Corona : भारत में बूस्टर डोज लेने से कतरा रहे लोग, 92 फीसदी लोगों ने किया किनारा

Corona 3
Corona Vaccine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:59 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की अपील के बावजूद कोरोना के बूस्टर डोज के प्रति आम लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। देश में गुरुवार को कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन नागरिकों की लापरवाही जस की तस है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में बूस्टर डोज के बाबत चौंकाने वाले आंकडे सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 92 फीसदी लोगों ने अब तक बूस्टर डोज के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई है, जो पात्र हैं। हालांकि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आगामी 75 दिनों के लिए मुफ्त टीका लगाने का ऐलान किया है। देश में अब तक लगभग 59.4 करोड़ वयस्क बूस्टर डोज लेने में देर कर चुके हैं।   सरकार ने सभी वयस्कों के लिए कोरोना टीकों की बूस्टर डोज की घोषणा तीन महीेने से अधिक समय पहले की कर दी थी, लेकिन लोगों की उदासीनता के कारण सरकार ने अब निःशुल्क टीका लगाने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने छह जुलाई को दूसरी खुराक और बूस्टर खुराक के बीच के अंतर को नौ से घटाकर छह महीने करने की घोषणा की थी।   एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार ने 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त देने की घोषणा की थी। 12 जुलाई को जारी आंकड़े से पता चला है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 35 प्रतिषत पात्र और हेल्थकेयर वर्कर्स में से 39 फीसदी ने बूस्टर शॉट नहीं लिया था। सबसे अधिक अनिच्छा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में देखी गई, जिनमें 73 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया है।
अगली खबर पढ़ें

चार साल बाद धर्मशाला से लद्दाख की यात्रा पर दलाई लामा

Download 5 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:40 AM
bookmark
    Dharmshala : धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने गुरुवार से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा शुरू की है। कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद धर्मशाला से बाहर उनका ये पहला आधिकारिक दौरा है। ये दौरा भारत और चीन के बीच 17 जुलाई से कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बैठक से ठीक तीन दिन पहले हो रहा है। दलाई लामा की इस यात्रा से पड़ोसी चीन का रक्तचाप बढ़ने का अंदेशा है। हाल ही में अपना 87वां जन्मदिन मनाने वाले दलाई लामा को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी थी। उसकी बीजिंग ने आलोचना की थी। चीन ने कहा था कि भारत को चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए तिब्बत से संबंधित मुद्दों का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए। चीन की प्रतिक्रिया पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी करारा जवाब देते हुए कहा था कि दलाई लामा को भारत में अतिथि के रूप में मानने की सरकार की लगातार नीति रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया से कहा कि दलाई लामा भारत में सम्मानित अतिथि और धार्मिक नेता हैं। उन्हें धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों को करने के लिये उचित शिष्टाचार एवं स्वतंत्रता प्रदान की गई है। इनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा का जन्मदिन भारत और दुनियाभर में उनके अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। गौरतलब है कि भारत में शरण लेने के बाद से बीजिंग का दलाई लामा के साथ हमेशा से विवाद रहा है। 1950 के दशक में जब चीन ने तिब्बत पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, तब तिब्बती आध्यात्मिक नेता को भारत में शरण लेनी पड़ी। दलाई लामा ने तिब्बत के मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए चीन के साथ बीच-बीच में बातचीत की वकालत करने की कोशिश की। इस बीच, भारत और चीन अप्रैल-मई 2020 से फिंगर एरिया, गलवान वैली, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला सहित कई क्षेत्रों में चीनी सेना द्वारा किए गए उल्लंघन को लेकर गतिरोध जारी है। जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद स्थिति और खराब हो गई।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi: अर्थव्यवस्था की रीढ है कारोबारी: डा.महेश

1657759033202
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:58 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली । दिल्ली प्रगति मैदान में आईएचएफ एक्सपो 2022 का उद्घाटन गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ महेश शर्मा व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्वारा किया गया।  सांसद महेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि IHF Expo को देखकर सांसद ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने आगे कहा कि इतनी बेहतरीन उत्पादों  को हम विदेशों में निर्यात कर हम देश की अर्थव्यवस्था को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ है कारोबारी। सांसद ने सभी स्टॉल्स पर जाकर कारोबारियों का हौसला बढ़ाया। श्री शर्मा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, हर्षित गुप्ता नवीन अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और आयोजकों को बधाई दी।