बिहार विधानसभा में Floor Test की कार्यवाही शुरू, तेजस्वी यादव के घर पुलिस का छापा

Bihar Floor Test
Bihar Floor Test
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:45 AM
bookmark
Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज (12 फरवरी) अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा पहुंचे। वहीं बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं।

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप पहुँचे विधानसभा

सीएम नीतीश ने विधानसभा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि वो तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं। वहीं जदयू के दो विधायक भी थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे हैं।

फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के घर छापा

राजद विधायक चेतन आनंद के परिवार द्वारा सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई बिहार सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक को घर में नजरबंद किए जाने की शिकायत के बाद बड़ी संख्या में पुलिस ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर छापा मारा।

शुरू हुई बिहार विधानसभा की कार्यवाही

जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में बहुमत साबित करेंगे। थोड़ी देर में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

बहुमत के लिए कितने वोट जरूरी ?

आपको बता दें बिहार में विधानसभा के 243 सदस्य हैं, वहीं बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी रखा गया है। यानी जिसके पक्ष में 122 विधायक होंगे, वही राज्य में सरकार चलाएगा और मुख्यमंत्री बनेगा। विधानभवन के अंदर Floor Test की कार्यवाही चल रही है। इसी बीच RJD के कार्यकर्ता विधानभवन के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं।

घर से 10 लाख व सोना लेकर दिल्ली निकला ज्वैलर लापता, लावारिस हालत में मिली कार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बडे बदलाव के साथ देश तेजी से बढ़ा है : PM मोदी

PM Modi
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:47 PM
bookmark
PM Modi : संसद के बजट सत्र का आज (10 फरवरी) को आखिरी दिन है। इस दौरान संसद में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया है। इस पर सभी नेताओं ने भाषण दिया। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में भाषण दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म बहुत कम होता है। हमने बहुत कम देखा है कि रिफॉर्म भी हो, परफॉर्म भी हो और हम ट्रांसफॉर्म होते हुए अपने आगे देख पाते हो। 17वीं लोकसभा से आज देश ये अनुभव कर रहा है। मुझे विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को जरूर आशीर्वाद देता रहेगा।

धन्यवाद के साथ की भाषण की शुरूआत

संसद में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत सदन के नेता और एक सहयोगी को धन्यवाद करते हुए की। उन्होने कहा अध्यक्ष महोदय, मैं आपको धन्यवाद देता हूं। कभी-कभी सुमित्रा जी मजाक करती थीं, लेकिन आपका चेहरा हमेशा मुस्कान से भरा रहता है। आपने हर स्थिति को धैर्य और स्वतंत्रता के साथ निपटाया है। इन पांच वर्षों में मानवता इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती से निपटी। ऐसी स्थिति थी। सदन में आना एक चुनौती थी। अध्यक्ष महोदय, आपने सुनिश्चित किया कि सभी उपाय किए जाएं और देश का काम कभी न रुके। PM Modi साथ ही उन्होंने कहा मैं संकट के उस समय में अपना भत्ता छोड़ने के लिए सभी सांसदों की सराहना करता हूं। किसी ने इस पर दोबारा विचार नहीं किया। कोरोना काल के दौरान देश के लोगों को संदेश देते हुए सांसदों ने अपने वेतन में 30% की कटौती करने का फैसला किया। मीडिया आम तौर पर अपने लाभों के लिए सांसदों की आलोचना करता है। आपने तय किया कि एमपी कैंटीन में हर कोई बाहर के बराबर ही भुगतान करेगा। आपने हमारा मजाक उड़ाने वालों को रोक दिया। हम सभी सांसद बिना कारण साल में दो बार हिंदुस्तान के मीडिया के किसी न किसी कौने में गाली खाते रहते थे कि इन सांसदों को इतना मिलता है और कैंटीन में इतने में खाते हैं। आपने निर्णय किया, सबके लिए समान रेट होंगे कैंटीन में और सांसदों ने कभी भी विरोध नहीं किया, शिकायत नहीं की और लोगों की फजीयत से हमें बचा लिया गया।

भारत को मिली G-20 की अध्यक्षता - पीएम मोदी

इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद का नया भवन होना चाहिए, इसकी चर्चा सबने की, सामूहिक रूप से की, लेकिन निर्णय नहीं होता था। ये आपका नेतृत्व है जिसने निर्णय किया और इसी का परिणाम है कि आज देश को ये नया संसद भवन प्राप्त हुआ है। एक संसद के नए भवन में एक विरासत का अंश और जो आजादी की पहला पल था, उसको जीवंत रखने का हमेशा-हमेशा हमारे मार्गदर्शक रूप में सेंगोल को यहां स्थापित करने का काम किया गया। इस काल खंड में जी20 की अध्यक्षता भारत को मिली। भारत को बहुत सम्मान मिला। देश के हर राज्य ने अपने-अपने तरीके से विश्व के सामने भारत का सामर्थ्य और अपने राज्य की पहचान बहुत खूबी प्रस्तुत की, जिसका प्रभाव आज भी विश्व के मंच पर है। PM Modi

डिजिटलाइजेशन पर भी बोले पीएम

अपने भाषण के दौरान डिजिटलाइजेशन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक तकनीक के अब सब आदि हो गए हैं। यह स्थाई व्यवस्था बनाई गई है। संयुक्त प्रयास के कारण ही 17वीं लोकसभा की प्रोडक्टिविटी करीब-करीब 97 प्रतिशत रही है। यह प्रशन्नता का विषय है। लेकिन मुझे विश्वास है कि आज जब 17वीं लोकसभा की समाप्ति की तरफ हम बढ़ रहे हैं तब एक संकल्प लेकर 18वीं लोकसभा की शुरुआत होगी कि हम हमेशा शत प्रतिशत से ज्यादा प्रोडक्टिविटी वाली हमारी कैपिसिटी होगी।

योगी सरकार का फैसला, सार्वजनिक वाहनों से दुर्घटना पर बढ़ाई जाएगी मुआवजा राशि

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट : ऑपरेशन लोटस या ऑपरेशन लालटेन !!!

Floor
Bihar Assembly Floor Test
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:14 PM
bookmark
Bihar Assembly Floor Test :  बिहार विधान सभा में 12 फरवरी को नीतीश कुमार की सरकार को अपना बहुमत साबित करना है। राजद के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद नीतीश कुमार के लिए यह पहली अग्नि परीक्षा होगी।  नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को  महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाया था।  लेकिन अब  बहुमत साबित करने से पहले तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और बिहार में बड़ा खेल होने की बात की जा रही है ।

बिहार में हो सकता है बड़ा खेल ! 

राजद के कई विधायकों का दावा है कि नीतीश कुमार से नाराज विधायक तेजस्वी यादव के साथ आने के लिए तैयार हैं और ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट के दिन कोई बड़ा खेल हो सकता है। पहले से ही जदयू आरोप लगा रही है कि बिहार में उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि विपक्ष हमसे सीधे तौर पर मुकाबला नहीं कर सकता इसलिए तोड़फोड़ की कोशिश की जा रही है, लेकिन जो भी कोशिश की जा रही है इस साजिश का हम पूरी ताकत से जवाब देंगे ।

मंत्री के भोज मे नहीं पहुंचे JDU विधायक 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक नीतीश सरकार के एक करीबी मंत्री के घर पर जदयू विधायकों के लिए रात्रि भोज रखा गया था लेकिन इसमें जदयू के 25 विधायक पहुंचे  ही नहीं, जब पत्रकारों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष से यह सवाल किया कि आखिर विधायक क्यों नहीं पहुंचे तो उमेश कुमार कुशवाहा ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। अगर आंकड़ों की बात करें तो आंकड़ों के लिहाज से Bihar Assembly Floor Test में एनडीए के पास बहुमत साफ तौर पर दिखाई दे रहा है ।

बहुमत NDA  के पास

बीजेपी के पास 78 विधायक हैं जदयू के पास 45 और जीतन राम मांझी की पार्टी (हम सेकुलर) के पास 4 विधायक हैं यानी 243 सीटों की बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के पास बहुमत है । लेकिन इनआंकड़ो से अलग कोई बड़ा राजनीतिक खेल चलने की बातें अंदर खाने चल रही हैं।  सीपीएम के विधायक महबूब अली ने जीतन राम  मांझी से मुलाकात की है।  हालांकि हम पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि यह मुलाकात अनौपचारिक थी। महबूब अली उनसे मिलने आए थे और ऐसी मुलाकातें राजनीति में होती रहती हैं। जीतन मांझी मांझी ने भी यह दावा किया कि नीतीश कुमार बहुमत साबित कर देंगे।

खेला बाकी है 

खेल होने की चर्चा तब से सामने आई जब तेजस्वी यादव ने कुछ समय पहले कहा था कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है बिहार में खेल अभी बाकी है।  उसके बाद से ही तरह-तरह के समीकरण बनने की चर्चाएं शुरू हो गई थी।  उसके बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और इस बीच कांग्रेस ने अपने कई विधायकों को हैदराबाद भेज दिया । कांग्रेस का कहना था कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो सकती है। कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी के मुताबिक JDU के कई विधायक नीतीश कुमार से नाराज हैं और वह महागठबंधन में आएंगे तो दरवाजा खुला रहेगा और इस बीच खबर यह भी मिल रही है कि भाजपा ने भी अपने विधायको और विधान परिषद के सदस्यों को प्रशिक्षण के लिए गया के शिविर में भेज दिया है।

इमरान खान को 12 मामलों में मिली जमानत