त्योहारों पर पीएम मोदी का आह्वान, स्थानीय उत्पाद खरीद कर बनाए भारत को आत्मनिर्भर

14 21
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:11 AM
bookmark

PM Modi : देश के प्र​धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश की जनता को त्योहारों पर भारत में बनी वस्तुओं को ही खरीदना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदें। कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले सामान को खरीदने से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा।

PM Modi in News

रविवार को अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात के 106वें एपिसोड को करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा कि ये एपिसोड ऐसे समय में हो रहा है, जब पूरे देश में त्योहारों की उमंग है। आप सभी को आने वाले सभी त्योहारों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरूर खरीदें।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत। हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता स्वदेशी उत्पाद खरीदने की हो। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाइए। मेक इन इंडिया ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रोशन बने, दिलचस्प बने।

पीएम मोदी ने कहा कि हम जानते हैं हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है। इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 31 अक्टूबर को ही देशभर में पिछले ढ़ाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा। आप सभी ने मिलकर इसे दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले महोत्सव में से एक बना दिया।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में इस समय खेल में भी देश का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आपके गांव या अगल-बगल में ऐसे बच्चे, जिन्होंने इस खेलकूद में हिस्सा लिया है या विजयी हुए हैं, आप सपरिवार उनके साथ जाइए और उनको बधाई दीजिए।

दिल्ली के बार गाजियाबाद में पटाखे बैन, नोएडा में भी लग सकता है प्रतिबंध

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कलयुगी बेटा अपनी 73 वर्षीय मां पर करता था जुल्म, वीडियो हुआ वायरल

4 17 e1698569277182
Panjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:05 PM
bookmark
Panjab News  पंजाब से एक बेटे द्वारा ही मां पर जुल्म ढाने का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वह भी कोई सामान्य बेटा नहीं बल्कि लोगों को न्याय दिलाने के पेसे से जुड़ा वकील बेटा। पंजाब का यह वकील अपनी 73 वर्षीय मां को अपनी पत्नी और नाबालिक बेटे के साथ मिलकर पिटाई करता था। जिस मां ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया है आज वह उसी मां पर अत्याचार ढा रहा है।

लाचार मां पर कर रहा अत्‍याचार

उंगलियां पड़कर अपना पूरा जीवन उसे इस लायक बनाने में खपा दिया और वकील बनने तक अपनी ममता लुटाती रही। और जब उम्र की दहलीज ने उसके शरीर को जर्जर कर दिया और वह बिस्तर रहने के लिए लाचार हो गई तब वही बेटा अपनी मां के साथ मारपीट और अत्याचार कर रहा है।

बेरहम बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियाना की ही एक समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने इस बेरहम वकील बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस अमानवीय घटना की करतूत उसके घर में ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे स्वैच्छिक संस्था ने समाज के सामने वीडियो वायरल करके खुलासा किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जो मां और बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाला है।

वीडियो हुआ वायरल

बेहद गम्भीर मामला पंजाब के रोपड़ से सामने आया है। जहां एक वकील बेटे का अपनी ही 73 साल की लाचार मां को बेरहमी से पीटते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो अंकुर वर्मा नाम के वकील द्वारा अपनी 73 वर्षीय मां को पीटे जाने का बताया जा रहा है। रोपड़ के एक घर में एक वकील बेटा जिसका नाम अंकुर वर्मा बताया जा रहा है अपनी ही मां को इतनी ज्यादा बेरहमी से पीटता था कि वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं कि आखिर एक बेटा इतना क्रूर और अत्याचारी कैसे हो सकता है। इस बुजुर्ग महिला को न केवल उसका बेटा पीटता था बल्कि वह उसकी बहू और पोता भी अत्याचार में शामिल होते थे। प्रस्तुति मीना कौशिक

छात्रा से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा, दूसरा आरोपी फ़रार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

होटल में चल रहे सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश, मैनेजर सहित सात हुए गिरफ्तार

फोटो 3 14
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
Bihar News पटना: पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कि समाज में विकृत मानसिकता के लोग तेजी से बढ़े हैं। और इसी क्रम में सेक्‍स रैकेट भी तेजी से बढ़ा है। कोई महानगर हो या फि‍र छोटा शहर कोई भी इससे अछूता नहीं है। ताजा घटनाक्रम में बिहार की राजधानी पटना में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पटना के राजीव नगर क्षेत्र के नेपाली नगर में एक होटल पर पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर जब छापा मारा तो वहां सेक्‍स रैकेट द्वारा संचालित कई कपल को पकड़ा है जो अनैतिक कार्य में लगे हुए थे। पकड़े गए लोगों में 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में ले लिया गया है। जब पुलिस ने यहां रेड मारा तो कमरों में लड़का लड़की आपत्तिजनक हालत में मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा यहां चल रहा है, इसी के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा और यहां से कुछ लोग पकड़े गए हैं।

होटल में चल रहा था सेक्‍स रैकेट

मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर का है। यहां के एक होटल में करीब 20 कमरे हैं। और पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि यहां कुछ धंधेबाज सेक्‍स रैकेट चलाते हैं। पिछले काफी दिनों से यहां इसी काम में लिप्‍त युवक और युवतियों का जमावड़ा लग रहा था। गुप्‍त सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम यहां पहुंची तो कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से लड़के-लड़कियों को रूम मुहैया कराया जाता था और घंटे के हिसाब से उनसे पैसा वसूला जाता था।

होटल मैनेजर सहित सात लोग पकड़े गए

होटल पर छापे के दौरान इस अवैध धंधे में लिप्‍त लोगों में पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। जो लोग मौके पर होटल में मिले, उन सभी का रजिस्टर में नाम पता दर्ज नहीं था। पुलिस को 4 बालिग और एक नाबालिग कपल मौके पर मिला, जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई। यह सेक्‍स रैकेट जिस थाने के क्षेत्र में चल रहा था उस राजीव नगर के थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने महावीर कॉलोनी में घेराबंदी कर छापेमारी की। होटल से 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में लिया गया है। एक नाबालिग लड़की ने पकड़े जाने पर पूछताछ में बताया कि उसे लड़कों के द्वारा ब्लैकमेल कर होटल में लाया था और डरा धमकाकर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। नाबालिग को शेल्टर होम भेजा गया है।

बदला यूपी पुलिस का मॉडल, 50 की उम्र पार होते ही मिलेगा रिटायरमेंट

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।