Dr. Vikas Divyakirti : दुनिया भर में प्रसिद्ध शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति यानि विकास सर ने एक बड़े गुरू मंत्र की उदघोषणा की है। इस गुरू मंत्र के साथ डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने यह दावा किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में इसे अपनाकर सही मायनों में बेहतरीन जीवन जी सकता है।
Dr. Vikas Divyakirti
कहां लिखें अपनी तेहरवीं की तहरीर
जाने-माने शिक्षक पूर्व IPS अधिकारी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक कार्यक्रम में बेहद अनोखा गुरू मंत्र बताया है। उन्होंने बताया कि आपको यदि वास्तव में बेहतरीन व सम्मानित जीवन जीना है तो बस छोटा सा प्रयोग करना पड़ेगा। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति प्रयोग के विषय में बताते हैं कि “आज ही आप अपनी तेहरवीं पर अखबार में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन की तहरीर लिखिए” वें आगे कहते हैं कि उसमें लिखा जाता है कि “दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी मृत्यु हो गई” आगे आपको मरने वाले की विशेषता लिखनी है।
एक विशेषता तो यह हो सकती है कि मरने वाले ने खूब पैसा कमाया, उसने गुटखा बनाने वाली कंपनी लगाई थी। उस कम्पनी से अरबों रूपये कमाए। उसके गुटखा को खाकर लाखों लोग कैंसर से मर गए। दूसरी बात यह हो सकती है कि मरने वाला करोड़ों-अरबों रूपए कमा सकता था किन्तु उसने करोड़ों रूपए कमाने की बजाय देश व समाज की भरपूर सेवा की। इस प्रकार और भी अच्छे व बुरे कार्यों में ढ़ेर सारे उदाहरण आप लिख सकते हैं। अपनी तेहरवीं के विज्ञापन (obitury) लिखने मात्र से आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप किस तरह का जीवन जी रहे हैं। आपके मरने के बाद देश, समाज अथवा पूरी मानवता आपको किस प्रकार से याद करेगी यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
आप भी सुनें डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का अनोखा गुरू मंत्र
हम अपने पाठकों की सुविधा के लिए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के इस अनोखे गुरूमंत्र को हू-ब-हू नीचे दिए गए लिंक में वीडियो के जरिए पेश कर रहे हैं। आप भी लिंक खोलकर सुन लीजिए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के गुरू मंत्र को।
View this post on Instagram
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर मिल रहे हें बम्पर ऑफर, सस्ते में खरीदें सामान
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।