पेटीएम के पक्ष में खड़ा हुआ युवा व्यापारी, RBI को बताया दोगला

17
Ashneer Grover Viral Post
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:09 PM
bookmark

Ashneer Grover Viral Post : भारत में ऑनलाईन लेन-देन का पर्यायवाची बन चुके पेटीएम (Paytm) ऐप के पक्ष में एक युवा व्यापारी खड़ा हुआ है। इस युवा व्यापारी ने RBI द्वारा पेटीएम Paytm पर रोक को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। साथ ही Paytm पर लगाए गए बैन के लिए आरबीआई RBI को दोगला तथा Paytm पर लगी रोक को सबसे बड़ा दोगलापन करार दिया है।

Ashneer Grover Viral Post

Ashneer Grover ने बोला हमला

आपको बता दें कि Paytm ऐप पर आरबीआई RBI ने बैन लगा दिया है। आरबीआई के इस फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सबसे तीखी प्रतिक्रिया युवा व्यापारी Ashneer Grover ने दी है। भारत पे के नाम से ऐप चलाने वाले अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट लिखी है अशनीर ग्रोवर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैं RBI को समझ नहीं पा रहा, रिजर्व बैंक का एक्शन, फिनटेक कंपनियों के हित में नहीं है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से इस मामले को देखने की अपील की है। उनकी पोस्ट पर नजर डालें, तो इसमें लिखा गया है कि हाल ही में सभी नियम और कदम फिनटेक (FinTech)) के खिलाफ उठाए गए हैं। इस तरह के कदम इस सेक्टर को ही पूरी तरह से खत्म कर देंगे।

इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को दखल देने की जरूरत है। भारत-पे के को-फाउंडर ने आगे लिखा कि पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप्स (Startups), मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) और रोजगार के सबसे बड़े क्रिएटर साबित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक्स को सजा देना पूरी तरह से 'दोगलापन' है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर दोगलापन नाम से अपनी एक किताब भी पब्लिश कर चुके हैं।

पेटीएम को आरबीआई ने कर दिया बैन

आपको बता दें कि मोबाइल फोन के द्वारा बेहद आसानी से लेनदेन के लिए पेटीएम भारत के अधिकतर लोगों की पहली पसंद बन गया था। RBI ने अचानक पेटीएम पर बैन लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। अब भारत में लेनदेन के लिए प्रयोग किया जाने वाला डिजिटल ऐप पेटीएम इतिहास का विषय बन जाएगा। नागरिकों में एकदम पैनिक न फैल जाए तथा लोगों को तकलीफ न हो इस कारण से पेटीएम की सेवाएं 29 फरवरी तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। 01 मार्च 2024 से पेटीएम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। RBI के इस फैसले के विरूद्ध पेटीएम के कर्ताधर्ता अदालत जाने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

पेटीएम पर लगे बैन का विवरण

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड PPBL पर 29 फरवरी, 2024 से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि पेटीएम की कुछ सेवाओं की अनुमति दी जाएगी, जैसे कि वॉलेट में बचे बैलेंस को ग्राहक अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे।

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पेटीएम के ग्राहक बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में बचे बैलेंस की निकासी या उपयोग बिना किसी प्रतिबंध के कर पाएंगे। आरबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऐसा भी कह गया है कि सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट्स (29 फरवरी को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन के संबंध में) की लेनदेन को पूरा करने का समय 15 मार्च तक पूरा किया जा सकेगा, और उसके बाद किसी भी तरह की लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सबसे बड़ी खबर: पेटीएम का खेल हुआ खत्म, रिजर्व बैंक ने लगाया बैन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सबसे बड़ी खबर: पेटीएम का खेल हुआ खत्म, रिजर्व बैंक ने लगाया बैन

15 copy
Paytm stoped
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:21 AM
bookmark

Paytm stoped : "पेटीएम करो" यह आवाज अब सुनाई नहीं पड़ेगी। भारतीय बैंकिंग व्यवस्था के कानून को तोडक़र चलाई जा रही पेटीएम कंपनी पर RBI (भारतीय रिवर्ज बैंक) ने बड़ा हंटर चला दिया है। एक कठोर कदम उठाते हुए आरबीआई ने पेटीएम (Paytm) पर बैन लगा दिया है। 01 मार्च 2024 से पेटीएम कंपनी समाप्त हो जाएगी। इतनी राहत जरूर दी गयी है कि जब तक पेटीएम के ग्राहकों का लेन-देन पूरा नहीं जाता है।

Paytm stoped

पेटीएम बना इतिहास

आपको बता दें कि मोबाइल फोन के द्वारा बेहद आसानी से लेनदेन के लिए पेटीएम भारत के अधिकतर लोगों की पहली पसंद बन गया था। RBI ने अचानक पेटीएम पर बैन लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। अब भारत में लेनदेन के लिए प्रयोग किया जाने वाला डिजिटल ऐप पेटीएम इतिहास का विषय बन जाएगा। नागरिकों में एकदम पैनिक न फैल जाए तथा लोगों को तकलीफ न हो इस कारण से पेटीएम की सेवाएं 29 फरवरी तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। 01 मार्च 2024 से पेटीएम पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। RBI के इस फैसले के विरूद्ध पेटीएम के कर्ताधर्ता अदालत जाने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

विस्तार से जान लीजिए पेटीएम पर लगे बैन का विवरण

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड PPBL  पर 29 फरवरी, 2024 से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि पेटीएम की कुछ सेवाओं की अनुमति दी जाएगी, जैसे कि वॉलेट में बचे बैलेंस को ग्राहक अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पेटीएम के ग्राहक बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में बचे बैलेंस की निकासी या उपयोग बिना किसी प्रतिबंध के कर पाएंगे। आरबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऐसा भी कह गया है कि सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल अकाउंट्स (29 फरवरी को या उससे पहले शुरू किए गए सभी लेनदेन के संबंध में) की लेनदेन को पूरा करने का समय 15 मार्च तक पूरा किया जा सकेगा, और उसके बाद किसी भी तरह की लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अब क्या होंगे विकल्प

पेटीएम के जरिए लाखों लोग रोज़ाना पेमेंट करते हैं। ऐसे में अब पेटीएम बैन होने के बाद यूजर्स को दूसरे पेमेंट ऐप्स और प्लेटफॉर्म का उपयोग करना होगा। हम आपको यहां कुछ मुख्य पेमेंट प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट दिखाते हैं, जिनका इस्तेमाल 29 फरवरी के बाद से ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए किया जा सकता है।

फोन पे, गूगल पे, एमोजॉन पे, व्हाटसएप पे, मूवीक्विक, फ्री चार्ज, एयरटेल मनी व जियो मनी

निशाना लगाने में माहिर हैं CEO मेधा रूपम, शूटिंग चैंपियन से लेकर IAS बनने तक की कहानी

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अब यह लोग भी उठा सकेंगे लाभ

14
Budget 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:10 PM
bookmark

Budget 2024 :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 1 फरवरी को मोदी सरकार का अंतरिम बजट लोकसभा में पेश कर दिया है। इस बजट में आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) का लाभ ऐसे वर्ग को भी देने की घोषणा की है, जो इस योजना का लाभ लेने से वंचित था।

Budget 2024

लोकसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। इसका लाभ गरीब परिवारों के साथ ही आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस योजना से उन्‍हें सस्‍ते इलाज का लाभ मिलेगा और आर्थिक दबाव नहीं आएगा। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री होगा।

नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी। इसके लिए टीकाकरण करेंगे। किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश होगी। मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा। नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए कमेटी गठित करेंगे। 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा। डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा। दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा। 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा। अगले 5 साल में विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है। 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है। आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी। अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया।

Big Breaking : तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू होंगे, 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।