Atiq Asharaf Murder : यूपी में धारा-144, पुलिस अलर्ट, प्रयागराज की सीमाएं सील, इंटरनेट बंद

Atiq 1 1
Section-144 in UP, police alert, Prayagraj's borders sealed, internet closed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 04:30 PM
bookmark
लखनऊ। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के पास दोनों भाइयों को तीन हमलावरों ने गोली मारी है। पुलिस रिमांड पर चल रहे अतीक को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था, वहीं मीडिया से बात करते समय हमलावरों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।

Atiq Asharaf Murder

प्रयागराज की सीमा सील

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की सूचना के बाद जिले में हाईअलर्ट कर दिया गया है। प्रयागराज और कानपुर की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दिया गया है। प्रयागराज का इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देर रात प्रदेश के संवेदनशील जिलों में पुलिस की भारी तैनाती की गई। कई जगह तो रात में ही फ्लैग मार्च किया गया।

Atiq Asharaf Murder : अपनी मौत को लेकर अतीक ने 19 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी

सीएम योगी ने किया जांच आयोग का गठन

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई। हत्याकांड के तत्काल बाद उन्होंने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर दिया है।

चेकअप के लिए पुलिस ले गई थी मेडिकल कॉलेज

तबीयत खराब होने की शिकायत पर भारी सुरक्षा के बीच पुलिस अतीक अहमद को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई थी। वहां पर मीडिया का जमावड़ा लगा था। हिरासत में होने के बावजूद पुलिस ने उसे मीडिया से बात करने की इजाजत दे दी। वह मीडिया से बात कर ही रहा था, कि तीन हमलावरों ने दोनों भाइयों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी।

Atiq Asharaf Murder

तीनों हमलावर हिरासत में

पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। गोली चलाने वालों की पहचान अरुण मौर्य, सनी और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है। तीनों मीडियाकर्मी के भेष में पहुंचे थे।

Atiq Ahmed : मरने से पहले अतीक की जुबान पर था यह नाम, पत्नी शाइस्ता अब कर सकती है सरेंडर

शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया

हत्या के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज लाया है। शहर की दुकानें बंद हो गई हैं। कई महिलाएं मेडिकल कॉलेज कैंपस में पहुंची हैं। दोनों खुद को अतीक की पड़ोसी बता रही हैं। दोनों महिलाओं ने अतीक अहमद व अशरफ के मर्डर पर सवाल उठाए हैं।

मीडियाकर्मी बनकर आए थे हमलावर

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान तीनों उनके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके से कैमरा, माइक और कई पिस्टल बरामद हुए हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी, कई हिरासत में : आप

Political : पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी, कई हिरासत में : आप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:39 AM
bookmark
चंडीगढ़। पंजाब के मंत्रियों और विधायकों समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया। वे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को बुलाया था।

Political

Atiq Asharaf Murder : नोएडा के सुंदर भाटी की गन से हुई अतीक की हत्या !

हम अपनी राजधानी में भी प्रवेश नहीं कर सकते

पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, डॉ. बलबीर सिंह, हरजोत सिंह बैंस, विधायक दिनेश चड्ढा और कुलजीत रंधावा समेत अन्य लोगों को सिंघु बॉर्डर पर रोक दिया गया और उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि हम अपनी राजधानी में भी प्रवेश नहीं कर सकते? दिल्ली पुलिस मेरी कार को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दे रही है।

लोकतंत्र की हत्या

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संविधान और उच्चतम न्यायालय ने हमें देश में स्वतंत्रता से घूमने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार दिया है। इनमें से कुछ भी नहीं करने दिया जा रहा है। मेरे कई कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों और स्वयंसेवकों को बादली में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है।

Political

UP News : बांदा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से मचा कोहराम

आप के कई नेता हिरासत में

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि कैबिनेट मंत्री बी. जिम्पा, विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक कुलजीत रंधावा को ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री की आवाज दबाने के लिए केंद्र द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Asharaf Murder : अपनी मौत को लेकर अतीक ने 19 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी

Atiq 1
Atiq had made this prediction about his death 19 years ago
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 03:59 PM
bookmark
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। शनिवार की रात तीन हमलावरों ने प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर दोनों को गोली मारी। अतीक को इस बात का आभास काफी पहले हो गया था कि उसका अंत गोली से होगा। 19 साल पहले ही उसने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी।

Atiq, Asharaf Murder : कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल, ये तो कानून के शासन की हत्या

Atiq Asharaf Murder

पुलिस मारेगी या अपनी बिरादरी (अपराधी) का सिरफिरा

2004 में फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान उसने एक रिपोर्टर से इस बारे में बात की थी। उसने कहा था कि एनकाउंटर होगा। पुलिस मारेगी, या कोई अपनी बिरादरी (अपराधी) का सिरफिरा, सड़क के किनारे पड़े मिलब। अतीक ने कहा था कि सबको पता होता है अंजाम क्या होना है। कब तक टाला जा सकता है। ये सब (चुनाव लड़ना) इसकी ही जद्दोजहद है। फूलपुर सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चुनाव लड़ा था। इस पर अतीक ने कहा था कि पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे वहां, हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा था।

Atiq Ahmed Death News: अतीक की हत्या को लेकर हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या बोले

Atiq Asharaf Murder

मायावती ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई। यह उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह है। यह घटना यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में चर्चित इस अतिगंभीर और अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है? सोचने की बात है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।