Cricket News जयसूर्या, अकरम लंका प्रीमियर लीग के ‘ब्रांड दूत’ बने

Untitled 3 copy
Cricket News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:32 AM
bookmark
Cricket News: Sri Lanka Premier League महान क्रिकेटर सनत जयसूर्या और वसीम अकरम को छह से 23 दिसंबर तक चलने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे चरण के लिये ‘ब्रांड दूत’ बनाया गया है। सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 440 विकेट झटके हैं जबकि अकरम ने पाकिस्तान के लिये अपने शानदार करियर में कुल 916 विकेट चटकाये हैं।

Cricket News

जयसूर्या ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एलपीएल के तीसरे चरण में ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हूं। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जुड़ना शानदार है और इससे श्रीलंका में कुछ बेहतरीन प्रतिभायें सामने आयी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा खोजने और उन्हें तराशने के लिये आदर्श मंच मिला है जैसे हमने इस साल के शुरू के दौरान एशिया कप में देखा। एलपीएल श्रीलंका को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करने में मदद कर रहा है। ’’ वहीं 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने कहा कि वह टूर्नामेंट का ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे श्रीलंका में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इस साल हमने एशिया कप में इसका सबूत भी देखा जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। ’’ टूर्नामेंट के आगामी चरण में कुछ स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रिटोरियस, डार्सी शॉर्ट और शोएब मलिक शामिल हैं।

Uttar Pradesh धर्मांतरण और लवजिहाद, यूपी के इस जिले में सर्वाधिक मामले

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

T-20 Cricket : बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी-20 रद्द

T 20
India's first T20 against New Zealand canceled due to rain
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Nov 2022 07:34 PM
bookmark
Wellington : वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

Blast threat in Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के रात्रि विश्राम स्थल पर बम विस्फोट की धमकी, मामला दर्ज

T-20 Cricket :

दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs NZ: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड होगा पहला टी-20 मुकाबला, इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Images 86
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:30 AM
bookmark
Ind Vs NZ: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं उनके पास प्रदर्शन करने का मौका है। सबसे अच्छी बात है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान है। उनके पास शानदार अनुभव है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ही रहेंगे।

युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आज के मुकाबले (Ind Vs NZ) में भारत में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और विराट कोहली नहीं है। वहीं युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इसमें श्रेयस अय्यर, शुभमान गिल और उमरान मलिक का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की चयन कर्ताओं को उम्मीद रहेगी।

न्यूज़ीलैंड के दो अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन करने वाले हैं। वहीं उनकी टीम में ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को मौका टी 20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। वहीं टी 20 विश्व कप में फिलिप्स ने भी शानदार बल्लेबाजी किया है।

गेंदबाजों के पास है बेहतर मौका

इस सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। अर्शदीप ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसके साथ ही वे शुरुआती ओवर में विकेट निकालने में कामयाब रहे थे। जिसकी वजह से इनको टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ भुवनेश्वर कुमार और उमरान मालिक टीम में रह सकते हैं।

पिच के बारे में जाने

आज मौसम की बात करें जानकारी के मुताबिक वेलिंगटन में बारिश होने की संभावना है। वहीं जिसकी वजह से मैच के दौरान हमको शॉवर देखने को मिल सकता है। इस पिच में सीमर्स को काफी मदद मिलने जा रही है। वहीं बल्लेबाजों का रवैया भी शुरुआत में आक्रामक रह सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल. न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन मैच का समय: 12:00 pm