Ind Vs NZ: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं उनके पास प्रदर्शन करने का मौका है। सबसे अच्छी बात है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान है। उनके पास शानदार अनुभव है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ही रहेंगे।
युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आज के मुकाबले (Ind Vs NZ) में भारत में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और विराट कोहली नहीं है। वहीं युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इसमें श्रेयस अय्यर, शुभमान गिल और उमरान मलिक का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की चयन कर्ताओं को उम्मीद रहेगी।
न्यूज़ीलैंड के दो अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन करने वाले हैं। वहीं उनकी टीम में ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को मौका टी 20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। वहीं टी 20 विश्व कप में फिलिप्स ने भी शानदार बल्लेबाजी किया है।
गेंदबाजों के पास है बेहतर मौका
इस सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। अर्शदीप ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसके साथ ही वे शुरुआती ओवर में विकेट निकालने में कामयाब रहे थे। जिसकी वजह से इनको टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ भुवनेश्वर कुमार और उमरान मालिक टीम में रह सकते हैं।
पिच के बारे में जाने
आज मौसम की बात करें जानकारी के मुताबिक वेलिंगटन में बारिश होने की संभावना है। वहीं जिसकी वजह से मैच के दौरान हमको शॉवर देखने को मिल सकता है। इस पिच में सीमर्स को काफी मदद मिलने जा रही है। वहीं बल्लेबाजों का रवैया भी शुरुआत में आक्रामक रह सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
मैच का समय: 12:00 pm