Thursday, 12 June 2025

फिल्म सितारे जमीन पर बनाने पर ट्रोल हुए आमिर खान हेटर्स को दिया करारा जवाब

Aamir Khan : सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म सितारे जमीन पर से थिएटर…

फिल्म सितारे जमीन पर बनाने पर ट्रोल हुए आमिर खान हेटर्स को दिया करारा जवाब

Aamir Khan : सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म सितारे जमीन पर से थिएटर में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म भी एक रीमेक फिल्म है जिसके लिए एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है अब आमिर ने खुद इस बात पर जवाब दिया है।

3 साल बाद आमिर (Aamir Khan) की वापसी

करीब 3 साल बाद आमिर खान (Aamir Khan) थिएटर्स में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।लेकिन इस बार आमिर अपने हिट फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

एक बार फिर रीमेक लेकर आ रहे हैं आमिर खान (Aamir Khan)

स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’ खास बात यह है कि उनके पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गैंप की रीमेक थी। अब आमिर खान (Aamir Khan) को दोबारा रीमेक फिल्म बनाने पर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ समय पहले आमिर ने फिल्में रीमेक करने पर रिएक्ट किया था।

उन्होंने लाल सिंह चड्ढा और सितारे जमीन पर बनाने का कारण बताया आमिर ने कहा लाल सिंह चड्ढा के बाद मुझे बहुत लोगों ने कहा कि आप रीमेक बना रहे हैं। उसमें बहुत ट्रोलिंग हुई थी की रीमेक बनाई हैं लेकिन क्या है कि मैं थोड़ा सा पागल टाइप का आदमी हूं। मुझे प्रैक्टिकल चीज समझ में नहीं आती मुझे रीमेक बनाने में कोई परेशानी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मेरी क्रिएटिविटी कम हो रही है यह कुछ और क्योंकि मैं अपने लिए तो नया काम कर रहा हूं किसी और ने यह कहानी बनाई है अब मैं इसको अपना नजरिया दे रहा हूं

रिमेक वाली बातों को फिजूल मानते हैं आमिर खान

एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि वह रीमेक वाली बातों को फिजूल मानते हैं। क्योंकि वह अपनी फिल्मों से ऑडियंस को एक अलग नजरिया देते हैं। एक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा शेक्सपियर के लिखे प्ले को मैं दोबारा कर रहा हूं मैं उसमें अपनी जान डाल रहा हूं तो रीमेक पर यह बातचीत मुझे बहुत फिजूल लगती है। मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूं।

मैं जब गजनी कर रहा हूं तो वह पहले तमिल में बन गई है मुरुगदॉस तमिल में वो बन चुका है लेकिन फिर भी वह दोबारा कर रहे हो अब मैं वह फिल्म अपनी नजर से कर रहा हूं और मेरी ऑडियंस के लिए मैं उसमें अपनी एनर्जी डालकर आपको दिख रहा हूं तो मुझे लगता है कि मेरा काम अलग ही है। बात करें आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में तो फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल कोच की है जो कुछ खास बच्चों को बास्केटबॉल सिखाता है हालांकि वह एक बदतमीज कोच है जिसे सभी बच्चों को संभालना भी है और चैंपियनशिप में जीत भी दिलानी है। आमिर की फिल्म 20 जून को थिएटर में रिलीज होगी। Aamir Khan :

सरकारी खजाने में 75 हज़ार करोड़, Adani बना टैक्स का बेताज बादशाह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post