Deb Mukherjee Funeral: 14 मार्च का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद दुख भरा रहा। जब पूरा देश होली के जश्न में डूबा था, उसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद दुखद घटना घट गई। इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी का 83 साल की अवस्था में निधन हो गया। देब मुखर्जी के निधन की खबर सामने आते ही, पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ देश में शोक की लहर दौड़ गई। देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे:
अभिनेता देव मुखर्जी के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। फिल्म जगत के बड़े-बड़े सितारे इन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। 14 मार्च को जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर इनका अंतिम संस्कार किया गया। इनके अंतिम संस्कार में अभिनेत्री काजोल, तनीषा मुखर्जी, तनुजा के साथ परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, अनिल कपूर, सलीम खान, किरण राव समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए। रणबीर कपूर ने तो देब मुखर्जी के अर्थी को कंधा भी दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।
देब मुखर्जी की अंतिम यात्रा में बैसाखी के सहारे पहुंचे ऋतिक रोशन:
देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने के लिए अभिनेता ऋतिक रोशन जिस हालत में पहुंचे, वो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ऋतिक रोशन को पैरों में चोट लगी है, ऐसे में वो बैसाखी के सहारे अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। इस हालत में पहुंचकर अभिनेता ने यह व्यक्त कर दिया कि यह रिश्ता उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था। ऋतिक रोशन के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है कि – “ऋतिक का इस तरह आना बताता है कि वह कितने जिम्मेदार और संवेदनशील इंसान हैं।”
Fanwar aside, get well soon champ! Can’t wait to see that dance battle with NTR
#HrithikRoshan pic.twitter.com/K881AtCieD
— Cinegeek (@Cinegeek_RKF) March 14, 2025
देब मुखर्जी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में योगदान:
देब मुखर्जी का जन्म 22 नवंबर 1941 को कानपुर में हुआ था। वो बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता शशधर मुखर्जी 1930 के दशक में ‘बॉम्बे टॉकीज’ से जुड़े और बाद में ‘फिल्मिस्तान स्टूडियो’ और ‘फिल्मालय’ की स्थापना की, वही उनकी माता सतीदेवी मुखर्जी, अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार की बहन थी। वहीं देब मुखर्जी एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे। शोमू मुखर्जी से काजोल की मां तनुजा की शादी हुई थी, ऐसे में देव काजोल और तनीषा मुखर्जी के चाचा लगते थे।
देव मुखर्जी ने दो शादियां की थी पहली पत्नी से उनकी बेटी सुनीता का जन्म हुआ, जो फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी है, वही दूसरी पत्नी से बेटे अयान मुखर्जी का जन्म हुआ, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक है। अयान ने वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी।
देब अपने समय के एक जाने-माने अभिनेता थे। उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, अभिनय, एक बार मुस्कुरा दो, आंसू बन गए फूल, किंग अंकल, कमीने और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाएं। उनके निधन से न सिर्फ एक कलाकार का अंत हुआ बल्कि भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है।
तीसरी शादी के लिए तैयार आमिर खान ! 6 साल के बच्चे की मां पर आया परफेक्शनिस्ट का दिल !