Sunday, 20 April 2025

‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer: प्यार, धोखा या माफ़ी? राजकुमार राव की शादी में छुपा है बड़ा राज! देखें वीडियो

Bollywood News: राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया।…

‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer: प्यार, धोखा या माफ़ी? राजकुमार राव की शादी में छुपा है बड़ा राज! देखें वीडियो

Bollywood News: राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया। ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म में एक शादीशुदा रिश्ते की जटिलता, प्रेम, भ्रम और क्षमा की भावना को खास अंदाज़ में पेश किया गया है।

‘Bhool Chuk Maaf’ का प्रोडक्शन दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर कमान करण शर्मा हैं।

फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। राजकुमार राव पति की भूमिका में हैं, जबकि वामीका गब्बी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में दोनों के बीच की खटास और भावनात्मक संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में अलाया एफ और टीजे भानु भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ट्रेलर में ही काफी असरदार दिखाई दे रही है।

कब रिलीज होगी ‘Bhool Chuk Maaf’

खबरों के मुताबिक ‘Bhool Chuk Maaf’ 9 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ हो सकती है। हालांकि इसकी रिलीज़ डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या यह कहानी प्यार और माफ़ी की है, या किसी गहरे धोखे की? जवाब मिलेगा फिल्म की रिलीज़ के साथ। तब तक देखें फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का मजेदार ट्रेलर –

धमाल 4 का ऐलान,कौन करेगा सबसे बड़ा कमाल–अजय, अरशद या कोई नया चेहरा?

Related Post