Bollywood News : रेखा और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के दो ऐसे नाम हैं, जिनकी कहानियां आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं। दोनों की जोड़ी न केवल फिल्मों में मशहूर रही बल्कि उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी खूब चर्चा में रहे। हालांकि, वक्त के साथ इनका साथ छूट गया, लेकिन इनकी कहानियां आज भी लोगों को आकर्षित करती हैं। रेखा और अमिताभ की कहानी आज भी भारतीय सिनेमा के सुनहरे पन्नों का हिस्सा है।
रंजीत का चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड के फेमस विलेन रंजीत ने एक बार रेखा और अमिताभ बच्चन से जुड़ा ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। रंजीत, जो अपने समय के मशहूर खलनायकों में गिने जाते हैं, ने ‘कारनामा’ नाम की फिल्म में रेखा और धर्मेंद्र को मुख्य भूमिका के लिए साइन किया था। लेकिन फिल्म से जुड़े एक वाकये ने खूब सुर्खियां बटोरी।
अमिताभ संग वक्त बिताने के लिए रेखा ने फिल्म छोड़ी
2015 में रेडिफ को दिए गए इंटरव्यू में रंजीत ने खुलासा किया कि रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताने के लिए उनकी फिल्म छोड़ दी थी। दरअसल, रंजीत की फिल्म की शूटिंग शाम की शिफ्ट में होनी थी। लेकिन रेखा ने एक खास अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वे चाहती थीं कि शूटिंग का शेड्यूल सुबह किया जाए ताकि शाम को वे अमिताभ बच्चन के साथ समय बिता सकें। रेखा ने उनसे कहा, “क्या आप शूटिंग का समय सुबह रख सकते हैं? मैं शाम को अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती हूं।” लेकिन रंजीत ने इस मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रेखा ने न केवल फिल्म छोड़ दी बल्कि पूरा साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया।
धर्मेंद्र की सलाह
इस घटना के बाद फिल्म में देरी हुई, और धर्मेंद्र ने रेखा की जगह लेने के लिए अनिता राज का नाम सुझाया। रंजीत ने फिल्म को फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ पूरा किया। हालांकि, जब फिल्म 1990 में रिलीज़ हुई, तो यह केवल औसत प्रदर्शन कर पाई। Bollywood News