Bollywood News: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन एक मामले से परेशान होकर इंसाफ कोर्ट कोर्ट पहुंच गई है। दरअसल आराध्या ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। यह याचिका उनकी सेहत को लेकर इंटरनेट पर फैलाई जा रही गलत और भ्रामक खबरों से जुड़ी है। इस पर कोर्ट ने गूगल सहित कई वेबसाइटों को नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए आराध्या बच्चन के वकील ने कोर्ट को बताया कि कुछ यूट्यूब चैनल और वेबसाइटें उनकी सेहत को लेकर गलत जानकारी फैला रही हैं। अप्रैल 2023 में आराध्या ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने फर्जी खबरों और वीडियो पर रोक लगाने का आदेश दिया था. लेकिन वेबसाइटों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते अब दोबारा यह मामला अदालत में पहुंचा है।
गूगल को नोटिस Bollywood News
कोर्ट ने गूगल और अन्य वेबसाइटों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। आराध्या के वकील ने यह भी कहा कि कुछ अपलोडर्स कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिससे उनके बचाव का अधिकार खत्म हो चुका है।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।