Sunday, 15 December 2024

दिलजीत दोसांझ ने DON गाने के जरिए दिया जवाब, कहा-‘मुझे दुनिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता’

Diljit Dosanjh : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय एक ऐसा सिंगर है, जिसकी आवाज़ दुनिया के हर कोने में…

दिलजीत दोसांझ ने DON गाने के जरिए दिया जवाब, कहा-‘मुझे दुनिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता’

Diljit Dosanjh : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय एक ऐसा सिंगर है, जिसकी आवाज़ दुनिया के हर कोने में गूंज रही है और वो हैं दिलजीत दोसांझ। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उनके गानों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। दिलजीत के गाने लोगों के दिलों में बसते हैं, और उनके कॉन्सर्ट्स में हजारों लोग शिरकत करते हैं।

दिलजीत का नया गाना ‘डॉन’

हाल ही में दिलजीत ने अपना नया गाना ‘डॉन’ रिलीज किया, जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह था। गाने में दिलजीत के साथ एक और खास आवाज सुनाई देती है। यह गाना कई मुद्दों को छेड़ते हुए दिलजीत के पिछले दो सालों के सफर को बयां करता है। गाने में शाहरुख खान की आवाज़ भी है, लेकिन वह केवल एक नरेशन देते हैं, जो दिलजीत के करियर के पिछले कुछ सालों के बारे में है।

गाने में शाहरुख खान का रोल

गाने के टीजर में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि शाहरुख खान गाने में ‘डॉन’ के किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, गाने के रिलीज होने पर यह बात साफ हो गई कि शाहरुख का रोल केवल एक छोटे से नरेशन तक सीमित है। वे दिलजीत के दो साल के सफर को बयान करते हैं और उनके कामयाब करियर का जिक्र करते हैं।

दिलजीत ने अपनी उपलब्धियों को दिखाया

दिलजीत ने इस गाने में अपने हालिया उपलब्धियों का जिक्र किया है। उन्होंने कई देशों में कॉन्सर्ट किए, बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट्स के साथ कोलैब किया, और हॉलीवुड सिंगर सिया के साथ गाना भी रिकॉर्ड किया। इसके अलावा, वह ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ में भी पहुंचे थे। गाने के एक शॉट में रैपर बादशाह की भी झलक दिखाई देती है।

गाने में दिलजीत का संदेश

इस गाने के जरिए दिलजीत ने यह भी कहा है कि उन्हें दुनिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, और उनका मुख्य उद्देश्य अपनी मां को गर्व महसूस कराना है। गाने में शाहरुख खान ने एक लाइन बोली है, “दुनिया उन्हें नहीं जानती, लेकिन मेरी मां को जानती है।”

चंडीगढ़ बाल अधिकार आयोग की एडवाइजरी

दिलजीत को हाल ही में चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग से एक एडवाइजरी मिली है, जिसमें उनसे अपील की गई है कि वह अपने कॉन्सर्ट्स में शराब से संबंधित गाने न गाएं। इसका कारण बताया गया है कि ऐसे गाने युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत को इस तरह की एडवाइजरी मिली हो। इससे पहले हैदराबाद और इंदौर में भी इसी तरह की अपील की गई थी। Diljit Dosanjh

Bigg Boss 18 : क्या ईशा-अविनाश का रिश्ता गेम का हिस्सा है? सलमान खान ने उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post