Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की बहु प्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, उसके बाद से ही दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल Jolly सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। जिसमें अरशद वारसी के साथ बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद साल 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ आई जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। अब पूरे 8 साल के इंतजार के बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होने वाली है और इसमें साल का सबसे बड़ा कोलैबोरेशन देखने को मिलेगा।
दरअसल ‘जॉली एलएलबी’ के पहले के पार्ट्स में जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी अलग-अलग नजर आए थे, वहीं अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में, दोनों एक साथ कोर्ट में आमने-सामने नजर आएंगे। जॉली सीरीज के दोनों पार्ट सुपर डुपर हिट हुए हैं, ऐसे में दर्शक बहुत बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब दर्शकों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है क्योंकि ‘जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 release date) की रिलीज डेट रिवील कर दी गई है।
Jolly LLB 3 की रिलीज डेट आई सामने:
‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट को लेकर जाने माने फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बड़ा खुलासा किया है। तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट को लॉक कर दिया गया है। उन्होंने बताया है की फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
View this post on Instagram
आपको बता दे फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म जाने-माने फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
62 वर्षीय अभिनेता 36 साल की अभिनेत्री के साथ रोमांश, जानें हलचल