Thursday, 10 April 2025

ईद पर कपिल शर्मा का तोहफा, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक रिवील, सिर पर सेहरा, घूंघट में दुल्हन, हैरान से दिखें कपिल

Bollywood News: साल 2015 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ एक कॉमेडी फिल्म थी,…

ईद पर कपिल शर्मा का तोहफा, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक रिवील, सिर पर सेहरा, घूंघट में दुल्हन, हैरान से दिखें कपिल

Bollywood News: साल 2015 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब पूरे 10 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। आज ईद के मौके पर कपिल शर्मा ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है।

किस किस को प्यार करूं 2 का फर्स्ट लुक आया सामने:

जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की पहली झलक शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है-‘ईद मुबारक #KKPK2।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

दरअसल किस-किस को प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म थी, जो अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी थी। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फणनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आए थे। अब पूरे 10 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल यह फिल्म कब तक रिलीज होगी मेकर्स की तरफ से अभी इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Bollywood : सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Related Post