Monday, 16 December 2024

नाना पाटेकर ने कई एक्टर्स को मारे थप्पड़, कहा- ‘अगर एक्टर न होता, तो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा होता’

Nana Patekar : नाना पाटेकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए…

नाना पाटेकर ने कई एक्टर्स को मारे थप्पड़, कहा- ‘अगर एक्टर न होता, तो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा होता’

Nana Patekar : नाना पाटेकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में, नाना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने एक फैन को थप्पड़ मारा। इस घटना के बाद नाना ने खुद माना कि उनका ऐसा व्यवहार गलत था। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब नाना ने अपना गुस्सा इस तरह जाहिर किया हो।

गुस्से पर खुद नाना ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने खुद स्वीकार किया कि उनका गुस्सा काफी खराब है। हालांकि, वे बताते हैं कि ये गुस्सा बिना वजह या छोटी-छोटी बातों पर नहीं आता। उनका गुस्सा तब फूटता है, जब लोग अपने काम को सही तरीके से नहीं करते।

100 परसेंट देना जरूरी है – नाना पाटेकर

नाना के अनुसार, काम के प्रति समर्पण सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, “अगर आपको नाम, शोहरत और पहचान चाहिए तो आपको काम में 100 परसेंट देना होगा। काम को लेकर कोई भी लापरवाही मुझे बर्दाश्त नहीं है। फिल्म में अच्छा प्रदर्शन तभी होता है जब हर इंसान अपना बेस्ट दे।”

सीनियर हो या जूनियर, सबकी इज्जत जरूरी

नाना ने यह भी कहा कि वे अपनी बात किसी से भी कहने से नहीं झिझकते, चाहे वह एक अनुभवी कलाकार ही क्यों न हो। उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट्स की इज्जत करने की बात पर जोर दिया। “हम सभी कभी न कभी उस भीड़ का हिस्सा रहे हैं। हालात किसी को जूनियर बनाते हैं, लेकिन उनकी काबिलियत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”

एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता – नाना पाटेकर

नाना ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका गुस्सैल स्वभाव उन्हें बहुत वायलेंट बना देता था। उन्होंने कहा, “अगर मैं एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता। यह मजाक नहीं है। मेरा गुस्सा इतना काबू से बाहर था कि मैं सही रास्ता चुनने में चूक सकता था। कैमरे की वजह से मुझे अपनी भड़ास निकालने का जरिया मिला।”

कई एक्टर्स को मारे थप्पड़

नाना ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार अपने सह-अभिनेताओं को थप्पड़ मारे हैं। “मैंने बहुत से लोगों को मारा है, लेकिन इसकी वजह यह नहीं थी कि वे मुझसे बेहतर थे, बल्कि इसलिए कि वे अपना काम सही से नहीं कर रहे थे।”

आने वाली फिल्म ‘वनवास’

नाना पाटेकर जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ उत्कर्ष शर्मा भी हैं। बनारस में इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई थी। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

राज कपूर की 100वीं सालगिरह पर कपूर परिवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post