Tuesday, 25 March 2025

सलमान खान की फिल्म का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ हुआ रिलीज, फुल स्वैग में दिखे सलमान और रश्मिका

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज…

सलमान खान की फिल्म का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ हुआ रिलीज, फुल स्वैग में दिखे सलमान और रश्मिका

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन फिल्म रिलीज के पहले एक के बाद एक फिल्म के नए गाने रिलीज किया जा रहे हैं। अभी होली के मौके पर सिकंदर फिल्म का गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हुआ था जो बहुत पॉपुलर भी हुआ था। अब फिल्म का एक नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ भी आज रिलीज कर दिया गया है।

सलमान खान की मूवी सिकंदर का नया गाना रिलीज:

साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी। आज 18 मार्च को फिल्म का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज किया गया है। सलमान खान ने 17 मार्च को ही गाने का टीजर रिलीज करके, आज गाने को रिलीज करने के अनाउंसमेंट की थी। अभी तक फिल्म का ट्रेलर आउट नहीं हुआ है, लेकिन दो गाने जोहरा जबीन और बम बम भोले पहले ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसके बाद अब फिल्म का तीसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया।

आप भी देखे सिकंदर नाचे गाने की झलक:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

‘सिकंदर नाचे’ गाने की लिरिक्स समीर अंजान ने लिखी है। अमित प्रकाश मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाने को आवाज दी है। गाने का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया था, ऐसे में साफ है कि ये गाना भी काफी पॉपुलर होने वाला है।

कंगना रनौत की ‘Emergency’ के लिए ऑस्कर की मांग, अभिनेत्री का शॉकिंग रिएक्शन ‘अपने पास रखो अपना…

Related Post