बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए यह ऐलान किया है कि वह अब अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रहीं। सोनू के इस पोस्ट ने न सिर्फ उनके फैंस को बल्कि पूरे म्यूजिक जगत को हैरान कर दिया है।
सोनू ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
“मैं गहरे दुख के साथ आप सभी को बताना चाहती हूं कि अब मैं टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। यह फैसला मैंने गहरी भावनात्मक पीड़ा के चलते लिया है, और आज मैं बेहद टूट चुकी हूं।”
इस पोस्ट से यह साफ़ जाहिर होता है कि सोनू कक्कड़ के दिल में कोई गंभीर दर्द और निराशा है। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह साफ तौर पर नहीं बताई, जिससे फैंस के बीच और भी ज़्यादा जिज्ञासा और चिंता बढ़ गई है।
View this post on Instagram
अब तक नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक मजबूत नजर आने वाले परिवार के बीच ऐसी दूरी आ गई।
गौरतलब है कि सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिबलिंग्स माने जाते हैं। तीनों ने अपने-अपने करियर में नाम कमाया है और कई बार साथ काम करते भी नजर आए हैं। ऐसे में इस रिश्ते में आई दरार ने सभी को चौंका दिया है।
फिलहाल, फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि यह दूरी अस्थायी हो और जल्द ही तीनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए।
Trending : राजनीकांत का केरल में भव्य स्वागत : जानें पूरा कारण