Sonu Sood’s Wife Car Accident: फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में सोनाली को गंभीर चोट आई है, साथ ही उनके साथ कार में सवार उनकी बहन और भतीजा भी बुरी तरह से घायल हुआ है। फिलहाल नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
मुंबई-नागपुर हाइवे पर हुआ सोनू सूद की वाइफ का एक्सीडेंट:
सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद 24 मार्च की नाइट में अपनी बहन और भतीजे के साथ कार में ट्रैवल कर रही थी। कार उनका भतीजा ड्राइव कर रहा था। उसी दौरान मुंबई नागपुर के समृद्धि हाईवे पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार तीनों लोगों को चोटें आई है और उन्हें नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उन्हें 72 घंटे तक डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। अभी तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
फेलिक्स हॉस्पिटल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में निभाई अहम भूमिका