RIP Rakesh Pandey: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। टेलीविजन और हिंदी फिल्मों के साथ- साथ भोजपुरी फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभा चुके जाने माने अभिनेता राकेश पांडे का 77 साल की अवस्था में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक सीने में दर्द उठने की वजह से अभिनेता राकेश पांडे को मुंबई के जुहू में स्थित अरोध्यनिधि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 21 मार्च सुबह 8:50 पर अभिनेता का निधन हो गया।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ राकेश पांडे का निधन:
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता राकेश पांडे का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल मैं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। आज मुंबई के शास्त्री नगर स्थित शमशान घाट पर परिवार और करीबी जनों के उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अभिनेता राकेश पांडे का अभिनय करियर:
अभिनेता राकेश पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1969 में ‘ सारा आकाश’ फिल्म से की थी। इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। आखिरी बार इन्हें 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र’ फिल्म में देखा गया।
इसके बीच में अभिनेता ने इंडियन’, ‘दिल चाहता है’, ‘बेटा हो तो ऐसा’, ‘चैंपियन’, ‘अमर प्रेम’, ‘हिमालय से ऊंचा’ जैसी कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में भूमिका निभाई। हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी इन्होंने अभूतपूर्व योगदान दिया। राकेश पांडे ने ‘बलम परदेसिया’ (1979) जैसी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचाया है।
फिल्मों के अलावा राकेश पांडे टीवी इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाएं। इनके कुछ लोकप्रिय टेलीविजन शो में ‘छोटी बहू’, ‘पिया बिना’, ‘देवी’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा-एक श्याम’ शामिल है। मनोरंजन जगत में राकेश पांडे का नाम हमेशा अमर रहेगा।
Jolly LLB 3 की रिलीज डेट आई सामने, कोर्ट में भिड़ेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी