Sunday, 30 March 2025

48 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुई एक्टर मनोज भारतीराजा की मृत्यु, हुई थी बाईपास सर्जरी

Manoj Bharathiraja Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और…

48 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुई एक्टर मनोज भारतीराजा की मृत्यु, हुई थी बाईपास सर्जरी

Manoj Bharathiraja Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का 48 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है। मंगलवार की शाम चेन्नई में कार्डियक अरेस्ट की वजह से अभिनेता की जान गई। खबरों के मुताबिक अभी एक सप्ताह पहले ही अभिनेता की बाईपास सर्जरी हुई थी।

48 की अवस्था में दुनिया को अलविदा कह गए मनोज भारतीराजा:

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और डायरेक्टर मनोज भारतीराजा ने मंगलवार शाम चेन्नई में अपनी अंतिम सांसें ली। पीआरओ रियाज ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स अभिनेता के निधन की जानकारी शेयर की। पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि अभी हाल ही में अभिनेता की बाईपास सर्जरी हुई थी, लगभग एक हफ्ते बाद ही दिल का दौरा पढ़ने से उनका निधन हो गया। मात्र 48 साल की अवस्था में अभिनेता का यूं दुनिया से चले जाना बहुत ही शॉकिंग है। उनके पीछे परिवार में पत्नी नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाधानी रह गई हैं, जिनके लिए ये बहुत ही मुश्किल वक्त है।

ताजमहल फिल्म से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत:

अभिनेता मनोज भारतीराजा ने साल 1999 में फिल्म ‘ताजमहल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी जिसे उनके पिता भारतीराजा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मनोज के साथ अभिनेत्री रिया सेन नजर आई थी। एआर रहमान ने फिल्म को संगीत से संवारा था, जबकि फिल्म की कहानी फेमस फिल्म निर्देशक मणि रत्नम ने लिखी थी। इस फिल्म के बाद मनोज ने ‘कदल पूकल’, ‘अली अर्जुन’, ‘विरुमन’ और ‘मानाडु’ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।

मनोज भारतीराजा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सुपरस्टार:

मनोज भारतीराजा के आकस्मिक निधन से पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया तो वहीं कई सुपरस्टार अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे। तमिल स्टार सूर्या ने दिवंगत एक्टर मनोज भारतीराजा के घर पहुंचे और वहां दिवंगत को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सूर्या दिवंगत के पिता भारतीराजा से मिले और उन्हें सांत्वना दी। इनके अलावा थलपति विजय को भी भारतीराजा के घर जाते हुए स्पॉट किया गया। विजय ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार से मिले। विजय के अलावा एक्टर प्रभु, कार्ति समेत कई अन्य सुपरस्टार भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Rhea Chakraborty:रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें फिर बढ़ीं दर्ज हुई नई FIR

Related Post