Saturday, 7 December 2024

अभिनेता सलमान खान ने इस एक्ट्रेस से शादी करने की कबूली थी

मुंबई: बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान लव लाईफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी लाईफ में फैन्स…

अभिनेता सलमान खान ने इस एक्ट्रेस से शादी करने की कबूली थी

मुंबई: बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान लव लाईफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी लाईफ में फैन्स काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं सलमान खान के कई अफेयर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने काफी बार बात की है। सलमान अकसर इवेंट में जाते हैं जहाँ पर उनसे पूछा जाता है कि ‘आप शादी कब कर रहे हो’। एक दशक में सलमान खान और बाॅलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का रिश्ता काफी मशहूर हो गया था। मीडिया में उनके अफेयर को लेकर काफी जिक्र हुआ था। दोनों शादी करने की कगार पर पहुंच गए थे। लेकिन कुछ समय बाद संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हर उद्दीन से शादी कर ली। इसके बाद बाॅलीवुड से संगीता ने खुद को एकदम अलग कर दिया।

सलमान खान ने संगीता बिजलानी से रिश्ते की बात कबूली

एक शो में करण जोहर से सलमान खान ने बताया था कि, ” एक समय ऐसा था जब मैं सच में उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन कुछ कारण से बात नहीं बन सकी। मैं एक अच्छा बॉयफ्रेंड रहा हूँ, लेकिन मुझे जीवन भर बर्दाश्त करने में काफी दिक्कत होती है। एक समय ऐसा आया जब हम दोनों की शादी के कार्ड प्रिंट हुए थे “।

काफी समय तक दोनों के बीच दोस्ती रही कायम

एक इंटरव्यू में संगीता से उनकी लव लाईफ को लेकर पूछा गया था कि, उन्होंने सालों से सलमान के साथ दोस्ती कैसे बनाए रखी? उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि ” कनेक्शन कभी नहीं तोड़े जाते। आपके पार्टनर और स्कूल के दोस्तों के बीच में प्यार कम नहीं हो सकता है “। सलमान खान ने ‘काॅफी विद करण’ शो में संगीता बिजलानी से शादी करने की बात साझा किया था।

संगीता बिजलानी ने बाॅलीवुड करियर की शुरुआत 1987 में आदित्य पंचोली के साथ फिल्म ‘क़ातिल’ से की थी। वहीं सलमान खान अपनी पिछली फिल्म राधे में नज़र आए थे जिसमें दिशा पटानी उनके साथ दिखाई दी थी।

Related Post