Sunday, 16 February 2025

अभिनेत्री युविका चौधरी को जातिगत टिप्पणी मामले में किया गया गिरफ्तार

अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला की पत्नी को हाल ही में  हरियाणा पुलिस (Police) ने अपमानजनक टिप्पणी…

अभिनेत्री युविका चौधरी को जातिगत टिप्पणी मामले में किया गया गिरफ्तार

अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला की पत्नी को हाल ही में  हरियाणा पुलिस (Police) ने अपमानजनक टिप्पणी मामले में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। कुछ समय पहले अभिनेत्री का एक वीडियो काफी वायरल हो गया था। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा होने के बाद इस वीडियो के कारण उनको काफी ट्रोल किया गया था। जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री ने इस (Actress) वीडियो में जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया था जिसके चलते उनको पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सोमवार को गिफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अभिनेत्री को 3 घंटे पूछताछ करने के बाद औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया है। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बीते मई महीने में ये टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी हंगामा भी देखने को मिला था। मामले में उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने मामला दर्ज हो गया था।

युविका का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा होते ही संबंधित वर्ग के लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के साथ हांसी थाने में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने वीडियो पुलिस (Police) को सौंपते हुए उसके आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामले में फिलहाल उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (High Court) ने अंतरिम जमानत दे दी है। युविका मुंबई से हांसी पहुंची थीं। इस दौरान उनके पति प्रिंस नरूला भी उनके साथ दिखाई दिए। उनके वकील अशोक बिश्नोई ने जानकारी दिया कि, ‘मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं।’ अब इस केस में 24 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

Related Post