Bollywood News- 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो रही है। 7 से लेकर 14 फरवरी तक एक के बाद एक प्यार और इजहार के कई स्पेशल डेज सेलिब्रेट किए जाएंगे। प्यार और इजहार के इस पूरे हफ्ते को और स्पेशल बनाने के लिए इंटरटेनमेंट जगत से मूवी लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ‘चांदनी’ से लेकर ‘सिलसिला’ तक कुछ सुपर डुपर हिट फिल्में, जिसने प्यार करने वालों के दिल पर अलग छाप छोड़ी थी, वहीं फिल्में एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानते हैं, वेलेंटाइंस वीक में कौन-कौन सी फिल्में होंगी फिर से रिलीज –
सनम तेरी कसम :
इस लिस्ट में पहला नाम है हर्षवर्धन राणे और मावरा होकन की बेहद रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब वैलेंटाइन्स वीक में एक बार फिर यह फिल्म सिनेमा करो में रिलीज होने जा रही है।
सिलसिला:
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला उसे जमाने की सुपर डुपर हिट फिल्म थी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की एक्टिंग ने दर्शकों के दिल पर अलग ही छाप छोड़ी थी। अब खबर सामने आ रही है कि 7 फरवरी को एक बार फिर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।
पद्मावत:
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावत’ भी एक बार फिर सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 6 फरवरी को फिर से रिलीज होगी।
चांदनी:
श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की ट्राएंगल लव स्टोरी वाली फिल्म चांदनी उस जमाने की बेहद पॉपुलर फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। अब एक बार फिर यह फिल्म रिलीज की जा रही है।
बरेली की बर्फी:
वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन की फिल्म बरेली की बर्फी साल 2017 में रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है।
इन सब फिल्मों के अलावा वेलेंटाइंस वीक की शुरुआत में यानी 7 फरवरी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।
कंगना रनौत ने इस मशहूर अभिनेत्री को भेजा अपने रेस्टोरेंट का पहला इनविटेशन, 14 फरवरी को हो रहा ओपन