Tuesday, 19 November 2024

Adipurush First Reaction: फिल्म देखने के बाद दर्शको ने डायलाग पर जताई नाराजगी!!

Adipurush First Reaction: आदिपुरुष फिल्म रिलीज़ के बाद चेतनामंच की टीम पहुंची नोएडा के गौर सिटि  US Cinema  में लोगो…

Adipurush First Reaction: फिल्म देखने के बाद दर्शको ने डायलाग पर जताई नाराजगी!!

Adipurush First Reaction: आदिपुरुष फिल्म रिलीज़ के बाद चेतनामंच की टीम पहुंची नोएडा के गौर सिटि  US Cinema  में लोगो से फिल्म के बारे में रिएक्शन जानने । फिल्म देख कर सिनेमा हाल से बाहर निकले दर्शको का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला।  कुछ  लोग मूवी के ग्राफिक्स और एनिमेशन्स की तारीफ करते दिखे तो वही कुछ लोग मूवी में इस्तेमाल हुए अपशब्दों से नाराज  दिखाई दिए।

फिल्म के डायलाग पर जताई नाराजगी 

लोगों ने कहा की ये फिल्म पैसा कमाने का एक तरीका है जिसमे मेकर्स ने हिन्दुओं की भावना के साथ खिलवाड़ किया है , उन्होंने कहा की राम के नाम पर बनी फिल्म रामायण की  भावना के अनुरुप नहीं है। लोगों ने कहा की ये असल रामायण की कहानी नहीं है इसमें फेर बदल किया गया है।

VFX  को किया पसंद

लोगों ने ये भी बताया कि फिल्म का एक डयलॉग है जहां “रावण हनुमान से कहता है कि ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है”, तो वहीँ हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते हैं कि” कपड़ा तेरे बाप का,तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की” लोगों ने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर पैसे कमाने का तरीका है ये फिल्म।

दर्शकों ने कहा हिंदुत्व के नाम पर पैसे कमाने का तरीका है ये फिल्म

लोग प्रभास को राम जी के किरदार में देख के खुश नजर आए तो वही कुछ लोग कृति सेनन को सीता माँ के किरदार में देख कर संतुष्ट नहीं थे। दर्शको को रावण के पात्र में  सैफ अली खान कुछ खास नहीं जचे। कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग अस्था से जुड़े कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि फिल्म को बिल्कुल भी देखने न जाएं । फिल्म के डॉयलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं ।

The Archies : क्या शाहरुख की बेटी सुहाना और दूसरे Star Kids की बनाएगी किस्मत!!!

Related Post