Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला (Bhoot Bangla) की रिलीज डेट सामने आ गई है। अभिनेता ने इस मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट को रिवील किया है।
14 साल बाद साथ आएगी अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी:
फिल्म भूत बंगला में पूरे 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर रही है। दर्शकों को अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने शेयर किया भूत बंगला का पोस्टर:
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूत बंगला का एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फिल्म के रिलीज डेट काफी जिक्र किया गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिनेता अक्षय कुमार लालटेन लिए किसी पत्थर की बनी आकृति पर बैठे दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि – “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आप सबों की शुभकामनाएं चाहिए।”
View this post on Instagram
उनकी पोस्ट से यह साफ हो गया है की फिल्म ‘भूत बंगला’ साल 2026 में 2 अप्रैल को रिलीज होगी।
पुष्पा 2 ने तोड़ा शाहरुख खान-रणबीर कपूर का रिकॉर्ड, 5वें दिन की इतनी कमाई