Anu Malik Birthday Special- अनु मलिक एक बहुत ही बेहतरीन सिंगर और संगीत निर्देशक हैं। इनकी आवाज़ का जादू तो ऐसा चलता है कि हर कोई इनके गाने बार- बार सुनने को मजबूर हो जाता है। इनकी गायन शैली और सुरीली आवाज लाखों करोड़ों लोगों को इनका दीवाना बना चुकी है। इनकी गायिकी तो है ही कमाल की। इसी के साथ अनु बतौर इंसान भी काफी दिलचस्प व्यक्ति हैं। उनकी मेहनत और लगन की वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
अनु मलिक (Anu Malik) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइये इस मौके पर जानते हैं कि कैसे अनवर सरदार मलिक से वो अनु कपूर हो गए। अनु मलिक का असल नाम अनवर सरदार मलिक है, लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें अनु मलिक नाम से बुलाया जाने लगा और उनका नाम ही अनु मलिक पड़ गया।
अनु कपूर में प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है। उन्हें एक गीत तैयार करने में महज 20 मिनट का समय लगता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो इन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है। अनु ने करीब 350 मूवीज के लिए गीत गाए हैं। यही नहीं फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ में उनके संगीत के लिए उन्हें नेशनल फ़िल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। अनु मलीक ने अंजू से शादी की है। अंजू और अनु की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम अनमोल मलिक और अदा मलिक है।
अक्सर अनु मलिक (Anu Malik) पर ये आरोप लगते हैं कि दूसरों की धुन को कॉपी करते हैं। इसी के साथ ही अभी कुछ समय पहले जब #metoo कैंपेन चला था तो अभिनेत्री श्वेता पंडित और सिंगर सोना महापोत्रा ने उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अनु को इंडियन आइडल रियलिटी शो से जज की कुर्सी भी छोड़नी पड़ी थी।
Ashok Kumar Birthday Special- काजोल की नानी पर दिल हार बैठे थे अशोक कुमार