Thursday, 9 May 2024

Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede पर बनेगी बायोपिक

बॉलीवुड में किसी चर्चित व्यक्ति के ऊपर बनने वाली बायोपिक का इंतजार दर्शकों को हमेशा रहता है ।  हिंदी सिनेमा…

Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede पर बनेगी बायोपिक

बॉलीवुड में किसी चर्चित व्यक्ति के ऊपर बनने वाली बायोपिक का इंतजार दर्शकों को हमेशा रहता है ।  हिंदी सिनेमा जगत के निर्माताओं में भी बायोपिक के प्रति आकर्षण बना हुआ है, और इसी श्रेणी में आगे काम करते हुए इस बार चुना गया है Aryan Khan को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले अधिकारी Sameer Wankhede को। खबरों के मुताबिक “मैं अटल हूँ ” के निर्माताओं में से एक जीशान अहमद पूर्व एनसीबी अधिकारी को लेकर फ़िल्म बनाना चाहते हैं। इस फ़िल्म पर साल के अंत में काम की शुरुआत के भी आसार लगाए जा रहें हैं।

Sameer Wankhede

फिलहाल तो इस फ़िल्म के कलाकारों का नाम सामने नहीं आया है,बताया ये जा रहा है कि एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद  कलाकारों का चुनाव किया जाएगा। लेकिन Aryan Khan ड्रग्स केस से जुड़े पूर्व NCB अधिकारी Sameer Wankhede के रोल और अन्य भूमिकाओं के लिए कुछ दिग्गज कलाकारों से बातचीत चल रही है।

कौन हैं समीर वानखेड़े?

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान के बेटे Aryan Khan को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने पर सुर्खियों में आये पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने वर्ष 2008 में UPSC की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्हें भारतीय राजस्व विभाग, मुम्बई में अधिकारी पद पर तैनात किया गया। हालांकि Aryan Khan केस से पहले भी वे कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हवाई अड्डे पर जब्त करना, सिंगर मीका सिंह को हवाई यात्रा करने से रोकना आदि ऐसे कई मामले हैं ज़ब समीर वानखेड़े का नाम सामने आया

2019 में ज्वाइन किया नारकोटिक्स विभाग

इस विभाग में कार्यरत होने के बाद समीर वानखेड़े ने ताबड़तोड़ छापे मारे और लगभग 1700 करोड़ के नशीले माल को जब्त किया। इसमें बॉलीवुड की भी कई हस्तियों के नाम सामने आये जिनमें से एक Aryan Khan भी थे। उन्होंने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को भी नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था

कैसे आर्यन के केस में हीरो से जीरो बने Sameer Wankhede?

कॉर्डिला क्रूज से ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को NCB की तरफ से बाद में क्लीन चिट मिल गयी थी और NCB के डीजी एस. एन प्रधान ने यह माना था कि केस को लीड कर रहे समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए थे। इस केस के बाद Sameer Wankhede को NCB विभाग से हटा कर DRI चेन्नई भेज दिया था

Oscar Award : वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में जीता ऑस्कर

Related Post