बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ayushmann Khurrana के पिता (Astrologer P Khurrana) के निधन के समाचार से उनके परिवार समेत बॉलीवुड के कई लोग स्तब्ध हो गए हैं। वे हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और बीते कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। कल परिवार के सभी लोगों के द्वारा चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Astrologer P Khurrana
आयुष्मान खुराना के पिता एक जाने- माने एस्ट्रोलॉजर थे और कई लोगों के जीवन में उनकी सलाह के कारण कई बड़े बदलाव आये। उन्हीं लोगों में से एक उनके अपने बेटे आयुष्मान भी हैं। एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने पिता के बारे में बात की थी और बताया कि उनके नाम में मौजूद एक अतिरिक्त N, उनके पिता की ही देन है। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे तो वे ज्योतिषी में ज्यादा यकीन नहीं करते हैं लेकिन अपने पिता की सलाह को वे बहुत सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं। यही कारण है कि ज्योतिष विद्या में कम यकीन होने के बाद भी उन्होंने अपने पिता की बात मानते हुए अपना नाम Ayushmann लिखा।
थोड़े ही दिन में मिली सफलता
बॉलीवुड में Ayushmann Khurrana की बेहतरीन एक्टिंग और लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है लेकिन उन्हें यह सफलता रातों-रात उपलब्ध नहीं हुई। इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया। स्ट्रगल के दिनों के दौरान ही आयुष्मान के पिता Astrologer P Khurrana ने उन्हें यह सुझाव दिया था कि वे अपने नाम में यह बदलाव करें। उसके बाद से ही एक रेडियो जॉकी से शुरू हुआ सफर आज बॉलीवुड के एक नामचीन हीरो तक जा पहुँचा है।
हमेशा रहेगा उनकी अनुपस्थिति का मलाल
आयुष्मान के पिता Astrologer P Khurrana उनकी लाइफ में बेहद महत्व रखते थे। आपको बता दें कि 18 मई के दिन उनके पिता का जन्मदिन था और उसके अगले दिन ही उन्होंने इस संसार से विदा ले ली। यही नहीं 20 मई का दिन भी उनके लिए बेहद ख़ास होने वाला था क्योंकि. इस दिन उनके बेटे Ayushmann को चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति के हाथों कला रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। लेकिन शायद वे इस मूल्यवान पलों को देख नहीं सकेंगे।