Thursday, 5 December 2024

नरगिस फाखरी की बहन पर मर्डर का आरोप, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

Bollywood News : बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी बहन आलिया…

नरगिस फाखरी की बहन पर मर्डर का आरोप, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

Bollywood News : बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी बहन आलिया फाखरी पर मर्डर के आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, नरगिस ने इस मामले पर कोई सीधा बयान नहीं दिया है लेकिन घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नरगिस फाखरी का वायरल पोस्ट

दरअसल आलिया फाखरी पर लगे गंभीर आरोपों के बीच नरगिस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के सेट की है, जिसमें नरगिस सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ नरगिस ने लिखा, “हम आपके लिए आ रहे हैं।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

हाउसफुल 5 इस पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और फरदीन खान जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आलिया फाखरी पर मर्डर के आरोप

नरगिस की बहन आलिया फाखरी पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की हत्या का आरोप है। न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में एक आगजनी की घटना में दोनों की जान गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया पर आरोप है कि उन्होंने दो मंजिला गैरेज में आग लगाई, जिससे पीड़ितों की मौत धुएं में दम घुटने और थर्मल चोटों की वजह से हो गई। इस घटना के बाद आलिया को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया है। डेली न्यूज के मुताबिक, आलिया पर गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं, और मामले की जांच जारी है।

मां ने किया आरोपों को खारिज

नरगिस की मां ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस पिछले 20 वर्षों से अपनी बहन आलिया के संपर्क में नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस को इस मामले की जानकारी भी बाकी लोगों की तरह न्यूज रिपोर्ट्स के जरिये ही मिली है। इस मामले पर नरगिस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, उनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट यह संकेत देती है कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। वहीं, हाउसफुल 5 को लेकर फैंस उनकी वापसी के लिए बेहद उत्साहित हैं। Bollywood News

कॉमेडियन सुनील पाल 24 घंटे रहे लापता, अब पुलिस ने किया सुरक्षित बरामद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post