Bollywood News : कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। रेमो ने गाज़ियाबाद में उनके खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के मामले को रद्द करने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने मामले के शिकायतकर्ता और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है। हालांकि, कोर्ट ने मुकदमे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
रेमो डिसूजा पर आरोप
यह मामला 2016 का है, जब रेमो पर गाज़ियाबाद के सतेंद्र त्यागी से 5 करोड़ रुपये लेने और वादे के मुताबिक रकम वापस न करने का आरोप लगाया गया। त्यागी का दावा है कि 2013 में रेमो को फिल्म ‘अमर मस्ट डाई’ बनाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन फिल्म बनी ही नहीं। पुलिस ने जांच पूरी कर रेमो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पहले ही केस को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी।
सुप्रीम कोर्ट का क्या कहना था?
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जजों ने रेमो के वकील से सवाल किया कि 2020 में कोर्ट द्वारा जारी समन को रद्द करवाने के लिए 2024 में क्यों आए हैं। वकील ने बताया कि रिवीजन याचिका हाई कोर्ट में लंबित थी, जिसके बाद बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता ने समन को चुनौती देने में कोई देर नहीं की, इस कारण मामले से जुड़े पक्षों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
रेमो डिसूजा का करियर
रेमो डिसूजा बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और निर्देशक हैं। उन्होंने ‘फालतू’, ‘एबीसीडी’ और ‘रेस 3’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा, रेमो छोटे पर्दे पर भी कई डांस रियलिटी शोज के जज रहे हैं, जिनमें ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा’, ‘डांस के सुपरस्टार्स’, ‘डांस प्लस’ और ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ जैसे शो शामिल हैं। वर्तमान में, रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। Bollywood News