Saturday, 18 January 2025

Bollywood News: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रिलेशनशिप इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले यह खबर…

Bollywood News: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रिलेशनशिप इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने चुपके से सगाई कर ली है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तहलका मच गया था। लोगों ने पोस्ट करना शुरू कर दिया था। लेकिन विक्की कौशल की तरफ से इस अफवाह को नकार दिया गया था।

अब विक्की कौशल के छोटे भाई सनी ने इस बात पर बयान दिया और कहा कि जब हम लोगों ने यह न्यूज़ सुनी तो एक बार के लिए हम भी हंसने लगे। उन्होंने आगे कहा कि जब उनके माता-पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने भी विक्की को चिढ़ाते हुए मजाक में कहा कि मिठाई नहीं खिलाई तुमने सगाई की।

इसके बाद सनी ने यह भी कहा कि – मुझे अच्छे से याद है कि विक्की सुबह जिम गए थे, उसके कुछ समय बाद ही यह अफवाह आने लगी थी। तो वह जब घर लौटे तो मम्मी और पापा ने मजाक में पूछा “अरे भाई तेरी सगाई हो गई मिठाई तो खिला देते”।
जिसके बाद विक्की ने जवाब में कहा कि जितनी असली सगाई है उतनी ही असली मिठाई भी खा लीजिए। सनी ने यह भी कहा कि हमें नहीं पता कि अब वह कैसे आई और कहां से आई, लेकिन हम सभी इन अफवाहों को लेकर काफी हंस रहे थे।

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप के चर्चे साल 2019 से बने हुए हैं। लेकिन कभी भी उन दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात पब्लिकली नहीं बोली है। लेकिन अक्सर ही देखा जाता है कि वह हमेशा ही पार्टियों में भी साथ ही पाए जाते हैं। यहां तक कि वह छुट्टियां भी साथ ही मनाते हैं।

Related Post