Thursday, 5 December 2024

Bollywood : जब महेश भट्ट भूले अपने घर का रास्ता, अरबाज़ ने सुनाया पूरा किस्सा!

कुछ समय पहले Arbaz Khan के एक शो में पहुंचे Bollywood के फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट ने एक अजीबोगरीब खुलासा…

Bollywood : जब महेश भट्ट भूले अपने घर का रास्ता, अरबाज़ ने सुनाया पूरा किस्सा!

कुछ समय पहले Arbaz Khan के एक शो में पहुंचे Bollywood के फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट ने एक अजीबोगरीब खुलासा किया हालांकि इसे सुनने के बाद अरबाज़ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये। दरअसल हुआ यूँ कि महेश भट्ट अपनी लाइफ के कई सारे किस्से अरबाज़ खान के साथ शेयर कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने पुराने समय में शराब में डूबे रहते थे। इस कारण से उन्हें पूजा भट्ट की मां यानि महेश भट्ट की वाइफ बालकनी में बंद कर देती थीं।

Bollywood

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे ही एक बार जब वे Bollywood अभिनेता सलमान के घर मिलने आये हुए थे तब उन्होंने काफी शराब पी ली थी। ऐसे में उनका अकेले घर जाना सुरक्षित नहीं था तब सलमान और उनके पिता ने महेश भट्ट को घर भेजने के लिए कैब बुलाने के बारे में सोचा और महेश भट्ट से उनके घर का सही एड्रेस पूछा। लेकिन वे इतने ज्यादा नशे में थे कि उन्हें अपने घर का पता ही याद नहीं आ रहा था। उनकी ऐसी हालत देख कर हालांकि सलमान और उनके घरवालों को थोड़ा बुरा तो लग रहा था लेकिन उन्हें हंसी भी आ रहीं थी जिसे वे कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।

बेटी के कारण बदल ली लाइफस्टाइल

Bollywood निर्देशक महेश भट्ट ने अरबाज़ खान के शो The Invincibles में बताया कि जब उनकी बेटी शाहीन पैदा हुई और वे उससे मिलने के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि अपनी बेटी को गोद में उठाते समय शाहीन ने उनके चेहरे को अपने से दूर करने की कोशिश की। महेश भट्ट को महसूस हुआ कि उनकी बेटी को शायद शराब की महक आ रही है और इस वजह से वो उनसे दूर जाना चाहती है। तब महेश भट्ट ने शराब से दूरी बनाने का निर्णय लिया।

Naresh Babu : 60 साल की उम्र में इस अभिनेता रचाई चौथी शादी

Related Post