Dunki Trailer: हाल ही में रिलीज हुए डंकी फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। बता दें कि यह फिल्म बॉलीवुड के किंग खान ”शाहरुख खान” की है।
Dunki Drop 4
साल 2018 से लेकर 2022 तक शाहरुख खान ने सिनेमा से दूरी बना ली थी। लेकिन इस साल 2023 में वो एक के बाद एक दमदार फिल्मों के साथ एंट्री कर रहे हैं, जो दर्शकों को पसंद भी आ रही हैं। इतना ही नहीं, इन फिल्मों में शाहरुख खान वो काम करते नजर आए, जिसे बड़े-बड़े सुपरस्टार भी नहीं करते।
Dunki में फिर दिखेगा शाहरुख का उम्रदराज किरदार:
शाहरुख खान समझ गए हैं कि उनकी ऑडियंस उन्हें किस रूप में पसंद कर रही है। इसलिए पिछले कुछ समय से किंग खान ने अपने उम्रदराज किरदार पर फोकस किया है। अब जवान मूवी को देखें, तो ऑडियंस ने उम्रदराज विक्रम राठौर को ज्यादा प्यार दिया। शाहरुख खान का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। अब देखना होगा, जब दिसंबर में फिल्म डंकी में शाहरुख खान हार्डी व हरदयाल सिंह ढिल्लों के किरदार में ऑडियंस के सामने आएंगे, तो क्या होगा।
पिछले 6 सालों में किंग खान की सबसे सस्ती फिल्म:
‘डंकी’ शाहरुख के 4 दोस्तों की कहानी है, जो गैर-कानूनी तरीके से लंदन जाना चाहते हैं। डंकी की प्रोडक्शन कॉस्ट 85 करोड़ रुपए और कुल बजट 120 करोड़ रुपए है। Rajkumar Hirani ने इसे बनाया है। बजट के लिहाज से पिछले 6 सालों में ‘डंकी’ फिल्म किंग खान की सबसे सस्ती फिल्म है।
कब होगी रिलीज Dunki:
इस फिल्म की कहानी 1995 से शुरू होती है। बता दें कि डंकी फिल्म राजकुमार हिरानी की है, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आने वाले हैं। Dunki Trailer में नाव से मालगाड़ी तक का सफर, गोलियों की बरसात तो आपने देख ही ली है, लेकिन इस फिल्म में शाहरुख खान की जिंदगी के कई पड़ाव देखने को मिलेंगे। इमोशनल ड्रामा और एक्शन का कॉम्बो लेकर आ रही Dunki मूवी कम्प्लीट एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है। बता दें कि डंकी 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।