Friday, 22 November 2024

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड : साइबर ठगों ने अभिनेता को बनाया निशाना, लगाया लाखों का चूना

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड : इन दिनों साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। साइबर ठग लोगों…

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड : साइबर ठगों ने अभिनेता को बनाया निशाना,  लगाया लाखों का चूना

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड : इन दिनों साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। साइबर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए नित नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। सरकार और लोगों की जाग्रति के बावजूद वो लोगों को ठगने का कोई न कोई उपाय खोज ही लेते हैं। मासूम भोले भले लोग इनके झांसे में आकर अपनी गाढ़े खून पसीने की कमाई गंवा देते हैं।

क्या आम लोग और क्या सिलेब्रिटीज ये ठग किसी को भी नहीं बख्शते। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ से 58 लाख रुपये की और अभिनेता अन्नू कपूर से 4 लाख से भी अधिक की ठगी के बाद अब इन साइबर ठगों ने ऐसा ही कुछ किया है बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता आफताब शिवदासानी के साथ भी।

साइबर ठगों ने एक्टर आफताब को चूना लगाते हुए उनके साथ डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर डाली। अभिनेता आफताब ने इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। आफताब शिवदासानी से फ्रॉड

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड : अभिनेता से हुई धोखाधड़ी

‘मस्ती’, कसूर, ‘मस्त’ और ‘हंगामा’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके आफताब के साथ भी साइबर फ्रॉड हुआ है। एक्टर आफताब के पास एक बड़े निजी बैंक से केवाईसी अपडेट को लेकर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने KYC नहीं कराई, तो उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।

बताया ये जा रहा है कि इसके बाद उनके पास एक कॉल आया। कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने बैंक कर्मी बताते हुए, उन्हें बैंक के पेज का लिंक भेजा और इस पेज पर उन्हें अपना मोबाइल नंबर और पिन नंबर सहित डिटेल्स डालने का अनुरोध किया। आफताब ने वैसा ही किया जैसा निर्देश दिया गया था और उन्होंने पेज पर मोबाइल नंबर और पिन नंबर सहित सारी डिटेल्स भर दी।

आफताब शिवदासानी से फ्रॉड

इसके बाद आफताब के बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये डेबिट होने का मैसेज आया। तब जाकर एक्टर को अपने साथ ठगी होने का पता चला। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अभिनेता ने बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

अगली खबर

खिलाड़ियों का सम्मान : पीएम ने किया पदक विजेताओं का सम्मान, महिला शक्ति को भी किया नमन

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post