Wednesday, 4 December 2024

Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान की असल जिंदगी पर बन चुका है शो, कई बार हो चुकी हैं कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार

Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान भले ही बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाई गई लेकिन ये एक बेहतरीन…

Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान की असल जिंदगी पर बन चुका है शो, कई बार हो चुकी हैं कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार

Gauhar Khan Birthday Special- गौहर खान भले ही बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाई गई लेकिन ये एक बेहतरीन मॉडल हैं। इनके आइटम सॉन्ग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आज गौहर का 39वां जन्मदिन है। इनका जन्म 23 अगस्त 1983 में पुणे में हुआ था। गौहर का जन्म एक मुस्लिम परिवार में ही हुआ था। गौहर की एक बहन है जिनका नाम निगार खान है। निगार भी टीवी का एक बहुत ही मशहूर चेहरा है। हालांकि निगार ने शादी के बाद टीवी से दूरी बना ली। गौरतलब है कि गौहर खान (Gauhar Khan Husband) ने भी बीते साल सोशल मीडिया स्टार आवेज़ दरबार के भाई जैद दरबार से निकाह किया है। जैद भी अपने भाई की तरह ही एक सोशल मीडिया फेम हैं। शादी के बाद गौहर भी अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं। आइये जानते हैं गौहर से जुड़ी कुछ और बातें।

2002 में गौहर ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत:-

इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए गौहर ने बहुत मेहनत की है। बतौर मॉडल 2002 में गौहर ने मनोरंजन जगत में कदम रखा था। इसके बाद इन्होंने फिल्मों, म्यूजिक एलबम हर जगह काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इन्हें मॉडल के रूप में ही मिली। गौहर खान सलमान खान के शो बिग बॉस 7 (Gauhar Khan in Bigg Boss 7) की विनर भी रह चुकी हैं। विनर होने के बाद लोग इन्हें और भी पसंद करने लगे।

2003 में की थी साजिद खान से सगाई:-

गौहर का नाम साजिद खान के साथ भी जुड़ चुका है।। साजिद मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के भाई हैं। खबरों के मुताबिक इन दोनों ने 2003 में एक दूसरे से सगाई की थी और फिर कुछ निजी कारणों से दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए थे। इनकी सगाई बहुत ही शांति से हो गई थी। सगाई की भनक भी किसी को नहीं हो पाई थी। इसके बाद गौहर का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। उनके साथ ही बिग बॉस 7 में कुणाल टण्डन में शो में नज़र आए थे। इनके साथ भी इनके अफेयर के काफी चर्चे थे।

गौहर की रियल लाइफ पर बन चुका है शो:-

गौहर खान और उनकी बहन निगार खान दोनों ने ही अपने दम पर पॉपुलैरिटी हासिल की है। दोनों ने काकी स्ट्रगल करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। इन दोनों की रियल लाइफ पर एक शो भी बन चुका है। इस शो का नाम ‘खान सिस्टर्स’ था। इस शो में दोनों बहनें नज़र आई थीं और दोनों का काफी झगड़ा भी हुआ था।

एक बार एक शख्स ने गौहर को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। उसने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उसे लगता था कि गौहर को मुस्लिम होकर ऐसे अश्लील कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके बाद गौहर को शॉक लग गया था। हालांकि उस शख्स को पुलिस ने तुरंत हिरासत में भी ले लिया था।

KK Birthday Special- एक एलबम ने रातोंरात बदल दी थी इनकी किस्मत

Related Post