Wednesday, 25 September 2024

Happy birthday Shahid Kapoor- अचानक शाकाहारी बनने से लेकर असली नाम तक, जाने इनसे जुड़ी कुछ अनजानी बातें

Happy Birthday Shahid Kapoor- आज बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका…

Happy birthday Shahid Kapoor- अचानक शाकाहारी बनने से लेकर असली नाम तक, जाने इनसे जुड़ी कुछ अनजानी बातें

Happy Birthday Shahid Kapoor- आज बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 25 फरवरी 1981 को हुआ था। आज ये 41 साल के हो गए हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं इनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।

शाहिद का असली नाम है कुछ और-

जी हां ये सुनकर शायद हैरानी हुई होगी। शाहिद कपूर भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहिद कपूर के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन इनका असल नाम शाहिद खट्टर है। दरअसल इनकी मां नीलिमा अज़ीम जी के पूर्व पति का नाम राजेश खट्टर था, बस यही कारण है कि इनके नाम में भी खट्टर लगा हुआ है।

अचानक मांसाहारी से शाकाहारी हुए शाहिद

पहले शाहिद मांसाहारी थे, फिर अचानक उन्होंने मास मछली का सेवन बंद कर दिया। इसके पीछे भी एक कारण है। उनके पिताजी जिनका नाम पंकज कपूर (Shahid Kapoor Father pankaj Kapoor) है, वो उन्हें काफी समय से इस बात के लिए प्रेरित कर रहे थे कि वो मांस छोड़कर शाक सब्जी का सेवन किया करें। लेकिन शाहिद ऐसा कर नहीं पा रहे थे। फिर एक दिन शाहिद ने एक पुस्तक पढ़ी और उसके बाद उन्होंने शाकाहारी बनने का फैसला कर लिया।

नसीरुद्दीन शाह और शाहिद हैं रिश्तेदार-

क्या आपको ये बात पहले भी पता थी? बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और शाहिद कपूर रिश्तेदार हैं। शाहिद कपूर उनके सौतेले भतीजे हैं। शाहिद की जो सौतेली मां सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) हैं, वो नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह की बहन हैं।

Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को हीरे की अंगूठी देकर किया था प्रपोज, ठग के चंगुल में आने से बाल-बाल बची ये एक्ट्रेस

शाहिद ने उड़ाया अमेरिकन एफ 16 सुपर वाइपर विमान-

शाहिद (Shahid Kapoor) की एक फ़िल्म आई थी मौसम, हालांकि उसमें वो ज्यादा कुछ खास कमाल कर नहीं पाए थे, लेकिन उसकी कुछ यादें हमेशा रहेंगी। इस फ़िल्म में शाहिद ने अमेरिकन विमान एफ 16 उड़ाया था। ऐसा करने वाले वो बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे। इसके लिए उन्होंने एक महीने से भी ज्यादा की ट्रेनिंग ली थी।

Related Post1