Jawan Advance Booking | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 1 सितंबर 2023 | Bollywood News
Jawan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। 31 अगस्त को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा। अब आज से फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिस पर भी दर्शकों का धमाकेदार रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
मिनटों में बिके शाहरुख खान की जवान के टिकट –
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2023 की शुरुआत में जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ सुपर डुपर हिट हुई थी। वहीं इनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान (Jawan)’ का दर्शक लंबे अर्से से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दशकों के बीच शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर कितना क्रेज है, यह कल ट्रेलर रिलीज होते ही दिख गया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है अब दर्शक फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
Jawan Advance Booking –
View this post on Instagram
आज फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एडवांस बुकिंग से ही ‘जवान’ ने बेहतरीन शुरुआत कर दी है। खासतौर से नेशनल चेन्स में जवान की बेहतरीन एडवांस बुकिंग हुई है। शुक्रवार की सुबह एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद मिनट में नेशनल चेंज में मूवी के 41500 टिकट बुक हो गए। पीवीआर और INOX की 32750 टिकट बिक चुके हैं।
दर्शकों को फिल्म देखने में कोई मुश्किल ना हो इसलिए कुछ थिएटर में सुबह 6:30 से 7:00 बजे से ही शोज शुरू हो जाएंगे। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो ‘जवान’ फिल्म ‘पठान’ से भी बड़ी हिट साबित होगी। और जिस तरह से इसकी एडवांस बुकिंग हो रही है और मात्र 3 घंटे में एक लाख से भी अधिक टिकट बुक हो गए हैं ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म एडवांस बुकिंग के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS: FLYING START AT NATIONAL CHAINS!
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Fri, 11.45 am.
⭐️ #PVR + #INOX: 32,750
⭐️ #Cinepolis: 8,750
⭐️ Total: 41,500 tickets sold#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म –
शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमा घरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक हिंदी भाषा में ही फिल्म 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। जबकि यह अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म पहला दिन 125 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। फिल्म शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सानिया मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार हैं। इटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
View this post on Instagram
KBC 15 Winner : सीजन के पहले करोड़पति बने 21 साल के UPSC Aspirants जसकरण सिंह
ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: