KK Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का जन्म आज ही के दिन 1968 में हुआ था। इनका जन्म दिल्ली शहर में हुआ था। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ है। इनकी आवाज़ तो ऐसी थी जो सभी को अपनी ओर खींच लेती थी। केके ने सिंगिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। इन्होंने बॉलीवुड के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। हालांकि बहुत छोटी सी उम्र में ही केके हम सबको छोड़कर भी चले गए। लेकिन उनकी आवाज़ की गूंज अभी भी हम सभी के दिलों में जिंदा है और पीढ़ी फिर चाहे जो हो केके के गाने सभी की फेवरेट सांग्स की सूची में सबसे ऊपर ही रहेंगे। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की नौकरी छोड़ बॉलीवुड में ली एंट्री:-
दिल्ली में जन्मे केके (KK) की स्कूलिंग भी दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से हुई है। इसके बाद करोड़ीमल कॉलेज से केके ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। बैचलर्स की डिग्री हासिल कर लेने के बाद इन्होंने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी की। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में आना था। इसीलिए उन्होंने। नौकरी बीच में ही छोड़ दी और बॉलीवुड में एंट्री ले ली। फिर फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले इन्होंने 35000 से भी ज्यादा जींगल्स गाए थे।
म्यूजिक एलबम ‘पल’ से की थी करियर की शुरुआत:-
केके ने अपने करियर की शुरुआत ‘पल’ एलबम से की थी। हालांकि इससे पहले इन्होंने 1999 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट में ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। उस टाइम तो क्रिकेट का बुखार सबको चढ़ा था। ऐसे में इनके गाने को सभी ने बहुत पसंद किया था। फिर इन्होंने पल एलबम से डेब्यू किया। केके ने कंपोजर लेसले लुइस के साथ मिलकर यह एलबम बनाया था। बस इसी एलबम से इनकी किस्मत जाग गई और रातोंरात केके की ज़िंदगी बदल गई। इसके बाद तो धीरे- धीरे इनकी आवाज़ का जादू ऐसा चला कि हर तरफ बस इन्हीं के गाने चलने लगे। फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम में केके ने ‘तड़प तड़प’ गाना गाया और यह गाना छा गया। इसके बाद इन्होंने काफी गाने गाए जिसमें से यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’, ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी सब है’ जैसे गाने ज्यादा पॉपुलर हैं।
इसी के साथ केके (KK) की सबसे खास बात यह थी कि यह बहुत ही सिंपल लाइफ जीते थे और कैमरे के ज्यादा सामने नहीं आते थे। जहां आजकल के सेलेब्रिटीज़ विवादों से घिरे रहते हैं, वहीं केके का इन सबसे कोई भी नाता नहीं था। केके के अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। केके का कहना था कि उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। आज केके हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनके सुरों से सजा हुआ गीत हमारे जीवन का हमेशा महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।
Randeep Hooda Birthday Special- पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, लेकिन रणदीप का सपना था कुछ और