Thursday, 3 April 2025

Loveyapa Review:कॉमेडी में पास लेकिन लवस्टोरी में फेल जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा

Loveyapa Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ फाइनली सिनेमाघर में…

Loveyapa Review:कॉमेडी में पास लेकिन लवस्टोरी में फेल जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा

Loveyapa Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ फाइनली सिनेमाघर में आज रिलीज हो गई है। काफी दिनों से इस फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा था। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। फिलहाल अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया और यह फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हो गई है। साथ ही इस फिल्म का रिव्यू भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ दर्शकों की उम्मीद पर कितनी खरी उतरी है।

Loveyapa Review: आज की जनरेशन से जुड़ी है फिल्म की कहानी –

लवयापा फिल्म में आज की जनरेशन को बखूबी दिखाने का प्रयास किया गया है। जिस तरह से आज के जेनरेशन फोन से ऑब्सेस दिखाई देती है, इसी ऑब्सेशन को फिल्म में दर्शाने की कोशिश की गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार आज की जनरेशन को फोन की ऑब्सेशन और सोशल मीडिया कंट्रोल कर रहा है। यह फिल्म दो लवर्स की कहानी पर आधारित है, जो शादी करने का प्लान तो बनाते हैं लेकिन उनके प्यार के रास्ते में कई मुश्किलें आती हैं।

फिल्म के पहले हाथ में जहां लड़की को लड़के के एक्स के बारे में पता चलता है, वहीं सेकंड हाफ में लड़के के फोन में छुपी कई सच्चाईयां सामने आती हैं। फिल्म का स्क्रीन प्ले और डायलॉग तो काफी अच्छा है, लेकिन एडिटिंग में क्रिस्पनेस की कमी है। इसके साथ ही फिल्म में कई फनी मोमेंट्स तो है लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी थोड़ी खींची हुई सी महसूस होगी, जो आपके पेशेंस का टेस्ट ले सकती है।

लव स्टोरी में फेल हुई है मूवी:

अब अगर बात करें फिल्म के लीड कास्ट यानी जुनैद खान और खुशी कपूर की तो दोनों ने अपने किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। लेकिन जहां खुशी कपूर के एक्टिंग में थोड़ी इंप्रूवमेंट दिखाई दी है वही जुनैद खान को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अभी थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है।

इस फिल्म में कॉमेडी तो देखने को मिलेगी लेकिन फिल्म को देखकर आपको महसूस होगा कि जुनैद खान रोमांटिक सीन में जान नहीं डाल पाए हैं। हालांकि फिल्म में आशुतोष राणा और ग्रुसा कपूर की एक्टिंग ने काफी जान डाला। ओवरऑल यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म वन टाइम वॉच मूवी है।

वैलेंटाइन्स वीक में मूवी लवर्स को मिलेगा प्यार का तोहफा, चांदनी से लेकर सिलसिला तक दोबारा रिलीज होगी ये फिल्में

Related Post