Thursday, 3 April 2025

19 नवंबर को रिलीज हो रही मनीषा कोइराला की अंतराष्ट्रीय फिल्म ‘ इंडियन स्वीट्स एंड स्पाइसेज ‘

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से सबका मनोरंजन करने…

19 नवंबर को रिलीज हो रही मनीषा कोइराला की अंतराष्ट्रीय फिल्म ‘ इंडियन स्वीट्स एंड स्पाइसेज ‘

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से सबका मनोरंजन करने आ रही है। 19 नवंबर 2021(शुक्रवार) को मनीषा की एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम है ‘इंडियन स्वीट्स एंड स्पाइसेज’ (India Sweets and Spices).

अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज होने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की। जानकारी के लिए आपको बता दे मनीषा की यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से जुड़ी सारी जानकारी ‘इंडियन स्वीट्स एंड स्पाइसेज’ फिल्म के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई हो।

अमेरिका में रह रहे भारतीयों के जीवन पर आधारित है फिल्म-

फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म उन भारतीयों के जीवन पर आधारित है जो अमेरिका में रह रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक भारतीय परिवार अमेरिका में अपना जीवन व्यतीत करता है। इस फिल्म में अभिनेत्री मनीषा कोइराला एक ऐसी मां का किरदार निभा रही है, जो भारतीय है और अमेरिका में रह रही है। फिल्म में मनीषा के पति का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता आदिल हुसैन (Adil Hussain)। इस फिल्म का निर्देशन किया है गीता मलिक (Geeta Malik) ने।

जानकारी के लिए बता दें इससे पहले मनीषा फिल्म 99 सॉन्ग्स (99 Songs) में नजर आई थी। इस फिल्म में इनका अहम किरदार था। इसके अलावा ये कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही है, जो जल्द ही परदे पर नजर आएगी।

Read This Also-

Birthday Special- इस वजह से जूही चावला ने सालो तक छिपा कर रखी अपनी शादी।

 

 

Related Post