बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे चुनिंदा कलाकर हैं जिन्हें उनके नाम से कम और काम से ज्यादा पहचान मिली है और उन्हीं में से एक हैं, Manoj Bajpai. अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाने वाले मनोज बाजपेई एक बार फिर से OTT प्लेटफार्म पर अपनी नयी फ़िल्म “बंदा” के साथ नज़र आने वाले हैं। यह फ़िल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा को प्रदर्शित करती है और सच्चाई के लिए काफी कानूनी दाँवपेंच और धमकियों से लड़ते हुए एक साधारण से वकील के किरदार में मौजूद Manoj Bajpai एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग को पर्दे पर दिखाते नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं मनोज
आपको बता दें कि इस फ़िल्म का पब्लिकली ऐलान पिछले महीने 23 अप्रैल को किया गया था। एक्टर मनोज बाजपेई ने खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स से फ़िल्म का पहला पोस्टर साझा किया था और इसे कैप्शन देते हुए लिखा था कि, ” जब बात हो इंसाफ की, सिर्फ एक ही ‘बंदा’ काफी है।” बंदा फ़िल्म की कहानी का यह ट्रेलर आम जनता को एक बार फिर से यह रिमाइंड कराने के लिए काफी है कि, क़ानून से ऊपर कोई भी नहीं है।
Manoj Bajpai
इससे पहले भी मनोज OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में Gulmohar के दौरान नज़र आये थे जिसमें उन्होंने समाज को शानदार मैसेज दिया था। वैसे उनकी फ़िल्म किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो, दर्शक उनके रोल को हर बार पसंद करते हैं और इसका एक ही कारण है – उनकी सशक्त एक्टिंग।
क्या कहती है कहानी?
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी बंदा फ़िल्म 23 मई को रिलीज़ होगी। जारी किये गए ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि एक आम लड़की जिसके किरदार का नाम नूर सिंह है, वह एक पहुंचे हुए “बाबा ” के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है लेकिन उसकी आवाज़ को दबाने के लिए कई लोग कोशिश करते हैं। इसके बाद साधारण से वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे Manoj Bajpai कई कानूनी पेंच और धमकियों से लड़ते हुए एक आम इंसान की सच्चाई के लिए लड़ते हैं।
View this post on Instagram