Wednesday, 18 December 2024

Meenakshi Seshadri Birthday Special- 59 साल की हुई दामिनी, बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, ऐसे बिता रही जिंदगी

Meenakshi Seshadri Birthday Special- साल 1983 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को, 1993 में…

Meenakshi Seshadri Birthday Special- 59 साल की हुई दामिनी, बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, ऐसे बिता रही जिंदगी

Meenakshi Seshadri Birthday Special- साल 1983 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को, 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ से इंडस्ट्री में पहचान मिली। यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। इस फिल्म के एक एक डायलॉग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस फिल्म के सुपर डुपर हिट होने के बाद फिल्म की अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री भी मशहूर हो गई।

मीनाक्षी शेषाद्री का नाम 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों के रूप में जाना जाता है। यह बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। जिन्होंने मात्र 17 साल की अवस्था में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीता था।

मीनाक्षी शेषाद्री का असली नाम शशि कला है। इनका जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ था। मीनाक्षी को डांसिंग का बहुत शौक था। भारत के चार प्रमुख क्लासिकल डांस स्टाइल भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडीसी में यह पारंगत है।

साल 1981 में जब मीनाक्षी (Meenakshi Seshadri) मात्र 17 साल की थी तब इन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इन्होंने भारत को रिप्रेजेंट भी किया था। साल 1983 में इन्होंने फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म ज्यादा हिट नहीं हुई परंतु इसके बाद ही इन्हें जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का ऑफर मिला। इस फिल्म के सुपर डुपर हिट हो जाने के बाद मीनाक्षी शेषाद्री का कैरियर ऊंचाइयों पर चढ़ने लगा।

इसके बाद मीनाक्षी कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर अभिनेत्री नजर आई। मीनाक्षी ने 80-90 दशक के बॉलीवुड के लगभग सभी सुपरस्टार के साथ फिल्में की। हालांकि मीनाक्षी ने कई सुपरहिट फिल्मों में किरदार निभाए हैं, परंतु साल 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ की सफलता ने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ और इस फिल्म के हिट होने के बाद से इन्हें बॉलीवुड की दामिनी के नाम से जाना जाने लगा।

मीनाक्षी अपनी निजी जिंदगी को लेकर रही काफी सुर्खियों में –

अपनी बेहतरीन अदाकारी से पॉपुलर होने वाली मीनाक्षी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती थी। बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ इनका नाम जुड़ा। इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा कुमार सानू के साथ इनका नाम जुड़ना। कुमार सानू ने मीनाक्षी शेषाद्री की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है। इन्हीं में से एक बेहद पॉपुलर गाना है ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ जिसको कुमार सानू ने गाया था। बताया जाता है कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान कुमार सानू की मीनाक्षी शेषाद्री से पहली मुलाकात हुई थी और पहली मुलाकात में ही यह कुमार सानू की नजरों में बस गई थी। यह भी कहा जाता है कि मीनाक्षी की वजह से ही कुमार सानू का अपनी पत्नी से रिश्ता टूट गया था।

कुमार सानू के अलावा मीनाक्षी का नाम फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ भी जुड़ा था। खुद राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात स्वीकार की है कि -वह मीनाक्षी को पसंद करते हैं। और उन्होंने मीनाक्षी के सामने शादी का प्रपोजल भी रखा था परंतु मीनाक्षी ने रिश्ते को ठुकरा दिया।

बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ऐसे बिता रही जिंदगी –

अब सवाल यह उठता है कि बॉलीवुड की इतनी पॉपुलर अभिनेत्री रह चुकी मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) अब कहां है और उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बना ली। साल 1995 में जब मीनाक्षी का कैरियर आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था उसी साल उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी कर ली और शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली।

शादी के बाद से ही मीनाक्षी अमेरिका में बस गई। इन दिनों वह अमेरिका के टेक्सास शहर में अपना एक डांस स्कूल चलाती है। मीनाक्षी ने यह स्कूल साल 2008 में शुरू किया था बहुत ही कम समय में यह एक पॉपुलर स्कूल बन चुका है। हालांकि मीनाक्षी ने फिल्मों से दूरी बना ली है, परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।

Juhi Chawla Birthday Special- आज जूही के जन्मदिन के मौके पर जानें इनके मिस इंडिया बनने से लेकर मशहूर अभिनेत्री बनने तक के सफर के बारे में

Related Post