Friday, 24 January 2025

Neetu Singh Birthday Special: 15 साल की उम्र में नीतू सिंह की पहली फिल्म थी उनके जेठ के साथ

By: Supriya Srivastava, 8 July, Bollywood Neetu Singh Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्मदिन है 8 जुलाई…

Neetu Singh Birthday Special: 15 साल की उम्र में नीतू सिंह की पहली फिल्म थी उनके जेठ के साथ
By: Supriya Srivastava, 8 July, Bollywood

Neetu Singh Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्मदिन है 8 जुलाई 1958 को जन्मी अभिनेत्री आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए जानते हैं इन से जुड़ी कुछ खास बातें –

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी एक्टिंग की शुरुआत –

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपूर खानदान की बहू, दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर की मां, आलिया भट्ट की सास और खुद अपने जमाने की एक बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 12 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनकी पहली फिल्म थी ‘रानी और लालपरी’।

जेठ के साथ किया इंडस्ट्री में डेब्यू –

नीतू सिंह ने 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। इनकी पहली फिल्म इनके ही जेठ रणधीर कपूर (Neetu Singh movie with Randheer Kapoor) के साथ थी। के शंकर की इस फिल्म का टाइटल था रिक्शावाला। यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म ज्यादा चली नहीं। इसके बाद उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई। फिर इन्हें फिल्म ‘यादों की बारात’ में डांसर का किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म का एक गाना ‘लेकर हम दीवाना दिल’ काफी हिट हुआ और यहीं से नीतू सिंह कपूर की कैरियर की गाड़ी चल पड़ी।

Neetu Singh Birthday Special-

इनकी सबसे अधिक पॉपुलर फिल्मी बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ आई। ऋषि और नीतू एक साथ 11 फिल्म में नजर आए। ऋषि कपूर और नीतू सिंह (Rishi Kapoor and Neetu Singh) की पहली मुलाकात ‘ बॉबी’ की शूटिंग के दौरान हुई जब नीतू किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए वहां पहुंची थी।

साल 1980 में ऋषि कपूर से शादी करने के बाद नीतू सिंह ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अपने घर परिवार में व्यस्त हो गई। हालांकि अब जब अभिनेता इस दुनिया में नहीं है तो एक बार फिर नीतू सिंह ने बॉलीवुड में कमबैक किया है। पिछले साल ही अभिनेता अनिल कपूर के साथ इनकी एक फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज हुई।

लंदन में सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन –

अभिनेत्री नीतू सिंह इन दिनों लंदन में है। ऐसे में इनके जन्मदिन के खास मौके पर इनकी बेटी रिद्धिमा, दामाद भरत साहनी, नातिन समारा और बेटे रणबीर कपूर इन्हें सरप्राइज देने लंदन पहुंचे हैं।नीतू सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन (Neetu Singh Birthday Celebration) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीरें इनकी बेटी, दामाद और खुद नीतू सिंह के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा शेयर किए गए हैं।

देखें तस्वीरें –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

Karishma Kapoor Birthday Special- अभिषेक बच्चन से पहले इस मशहूर अभिनेता के साथ जुड़ चुका है करिश्मा कपूर का नाम

#neetusingh #neetukapoor #neetusinghbirthday #neetukapoorbirthday #happybirthdayneetusingh

Related Post