Tuesday, 28 January 2025

इस अभिनेता के प्यार में जान देने की कोशिश की थी रवीना टंडन ने, मिला पब्लिसिटी स्टंट का नाम

Raveena Tandon Birthday Special- बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपने हुस्न और अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना…

इस अभिनेता के प्यार में जान देने की कोशिश की थी रवीना टंडन ने, मिला पब्लिसिटी स्टंट का नाम

Raveena Tandon Birthday Special- बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपने हुस्न और अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें –

रवीना जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ था। ये फिल्म निर्माता व निर्देशक रवि टंडन की बेटी हैं। अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रवीना ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और रवीना का करियर आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा।

इन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे पत्थर के फूल, परंपरा, एक ही रास्ता, मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना, जमाना दीवाना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बारूद, जिद्दी, बुलंदी, परदेसी बाबू, दूल्हे राजा, घरवाली बाहरवाली, सलाखें, आंटी नंबर वन, अनाड़ी नंबर वन, कहीं प्यार हो ना जाए, अंखियों से गोली मारे, कयामत, एलओसी, सैंडविच में काम किया। फिलहाल अब ये वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही है।

कभी अजय देवगन के प्यार में पागल थी रवीना टंडन –

रवीना टंडन और अजय देवगन ने एक साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था। यह फिल्म उस जमाने की सुपर डुपर हिट फिल्म थी। इसी फिल्म के दौरान अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। लेकिन उसी दौर में अजय देवगन और करिश्मा कपूर की जोड़ी काफी पॉपुलर थी। हर तरफ इस जोड़ी की चर्चा हो रही थी जो रवीना को पसंद नहीं आया। और रवीना ने अपने और अजय देवगन के रिलेशनशिप का मीडिया में ऐलान कर दिया। हालांकि बाद में अजय देवगन से जब मीडिया ने इस रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो अजय ने इसे एक सिरे से इंकार कर दिया। यह बात रवीना को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने आत्महत्या करने तक की कोशिश की। हालांकि बाद में अजय ने इसे भी पब्लिसिटी स्टंट बताया।

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचाने वाली ये अभिनेत्री अब जी रही ऐसी जिंदगी

Related Post