Salman Khan : रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अगले महीने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक सितारों ने दमदार रोल निभाया है। बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान के कैमियो के लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि भाईजान इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
फिल्म सिंघम अगेन में दिखेंगे सलमान खान
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का चुलबुल पांडे अवतार में दिखाई देंगा। चुलबुल पांडे के तौर पर सलमान खान का ये अद्भुत कॉलाबोरेशन होगा, जो फिल्म में एक दिलचस्प मोड़ लाएगा। ये क्रॉसओवर न सिर्फ इन दो कैरेक्टर्स को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ लाएगा बल्कि ये सिंघम फ्रैंचाइजी को भी एक नया ट्विस्ट देगा। फिल्म में ना सिर्फ सलमान खान चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अजय देवगन निडर बाजीराव सिंघम के रूप में लौट रहे हैं।
पहले कैंसिल हुआ था चुलबुल पांडे का रोल
सलमान खान एक बार फिर ‘सिंघम अगेन’ कैमियो की शूटिंग के लिए अपने दोस्त रोहित शेट्टी और अजय देवगन से की गई अपनी कमिटमेंट पर खरे उतरे हैं। वे अपनी बात ‘द शो मस्ट गो ऑन’ पर कायम हैं। पहले खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच फिल्म के सलमान खान का कैमियो कैंसिल हो गया है। बता दें कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सलमान खान की सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया था। लेकिन अब खबर आई है कि सलमान ये कैमियो करेंगे।
सलमान खान को मिली रही धमकी
काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है। हालांकि इन सबके बीच सलमान खान ने अपना काम नहीं छोड़ा है। वे इन दिनों बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं। भाईजान ने शुटिंग पर कमबैक कर लिया है। Salman Khan
‘कुबूल है’ की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति करेंगी शादी, जानें कौन हैं दूल्हे राजा ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।