Monday, 17 February 2025

Salman Khan: बिना शादी किये ही पिता बनने की थी इच्छा। लेकिन…

वैसे तो Salman Khan अपने फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ख़ास तरह की लोकप्रियता रखते हैं और इन दिनों…

Salman Khan: बिना शादी किये ही पिता बनने की थी इच्छा। लेकिन…

वैसे तो Salman Khan अपने फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ख़ास तरह की लोकप्रियता रखते हैं और इन दिनों वे अपनी सुरक्षा के कारण भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब उनकी तरफ से आया एक नया स्टेटमेंट काफ़ी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें उन्होंने बिना शादी किये ही पिता बनने की इच्छा जाहिर की है।

क्या बोले Salman Khan?

हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan न्यूज़ चैनल के एक पॉपुलर शो आप की अदालत में नज़र आये थे जिसमें उन्होंने होस्ट रजत शर्मा के कई सारे रोचक सवालों का जवाब दिया। सवालों की इन्हीं श्रृंखला में ज़ब रजत शर्मा ने सलमान खान से कहा कि, “करण जौहर तो बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं।” इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने बताया कि वे भी ऐसा ही करना चाहते थे और इसकी उन्होंने प्लानिंग भी की थी लेकिन क़ानून के बदल जाने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए

उन्होंने आगे भी बताया कि, ” वे बच्चों को काफ़ी पसंद करते हैं लेकिन ज़ब एक बच्चा आता है तो उसकी माँ भी आती है। पर वे किड्स तो चाहते हैं लेकिन माँ उनके घर पर पहले से ही हैं। ” अक्सर सलमान खान को उनके भतीजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। जिससे यह पता चलता है कि वे वाकई में बच्चों के बेहद करीब रहना पसंद करते हैं।

Salman Khan

सलमान ने अपनी शादी के बारे में भी बात करते हुए कहा कि अब उनके ऊपर शादी के लिए काफी प्रेशर आ रहा है जो कि उनकी फैमिली की तरफ से ही रहता है। पहले ज़ब भी शादी की बात हुई तो कभी उनकी तरफ से न हो गयी तो कभी सामने से न हो गया। लेकिन अब दोनों तरफ से ही न हो रही है। उन्होंने कहा कि अब वे 57 साल के हो गए हैं और उनके माँ बाप का यही कहना है कि अब जो भी हो बस आखिरी हो।

IPL-2023 : टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट, हर मैच में सभी खिलाड़ी नहीं चल सकते : बदानी

Related Post