Y+ Secutity To Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई ‘जवान (Jawan)’ की अपरंपार सफलता के बाद से लगातार उन्हें लाइफ थ्रेटेन कॉल आ रहे थे। अब शाहरुख खान के सुरक्षा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है।
दरअसल इस साल ‘जवान’ और ‘पठान (Pathan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे थे। इसके चलते शाहरुख खान ने महाराष्ट्र राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत भेजी थी।
अब किंग खान की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने शाहरुख (Shahrukh Khan) की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड करते हुए उन्हें Y+ सिक्योरिटी देने का आदेश दिया है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा दी गई इस सुरक्षा का खर्चा खुद शाहरुख खान उठाएंगे। यानी कि ये एक पेड सिक्योरिटी होगी।
ग्वालियर मामले के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के किसानों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन