Wednesday, 20 November 2024

Bollywood update: कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर सेसरशिप की मांग हुई खारिज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)आये दिन अपने बयानों के चलते चर्चा का विषय बनी रहती है । वे अपने…

Bollywood update: कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर सेसरशिप की मांग हुई खारिज

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)आये दिन अपने बयानों के चलते चर्चा का विषय बनी रहती है । वे अपने सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखती रहती है। जिसके चलते उन्हें कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है। बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से कंगना रनौत (kangana ranaut) को बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने बॉलीवुड की ‘पंगा’ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी सेंसरशिप की मांग करने वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सिख समुदाय के खिलाफ उनके बयानों के लिए  एफआईआर (FIR)दर्ज करने के लिए दायर पीआईएल को भी खारिज कर दिया है।  हालांकि, कोर्ट ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police)को मामले में अपनी जांच जारी रखने की अनुमति दी है।.

मुंबई (Mumbai)के रहने वाले वकील चरणजीत सिंह चंद्रपाल (Charanjeet singh Chandrpal)ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में याचिका दायर कर कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन को खालिस्तान से जोड़ कर सिख समुदाय का अपमान किया है। कंगना (Kangana)ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गुरु भी कहा यह भी सिखों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने वाला वक्तव्य था। वकील की मांग थी कि इस मामले को लेकर देश भर में दायर मुकदमों को मुंबई के खार थाने में ट्रांसफर कर दिया जाए।
चरणजीत सिंह (Charanjeet Singh)ने कंगना(Kangana) के सभी सोशल मीडिया(Social Media) पोस्ट पर सेंसरशिप की भी मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट आने की ज़रूरत नहीं है। याचिकाकर्ता दूसरे कानूनी विकल्प अपना सकता है। सभी मुकदमों को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग पर कोर्ट ने कहा कि आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी ही इस तरह की मांग उठा सकते हैं। किसी तीसरे पक्ष को यह अधिकार नहीं।
दायर याचिका में कहा गया है कि अदालत को केंद्रीय गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिबंध और निवारक उपाय करने का निर्देश देना आवश्यक है।

Read Also: Bollywood Update: सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, खुद सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

Related Post